ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / “शकुंतला विद्यालय” के हरितमय परिवेश में “पर्यावरण मित्र” सप्ताह मनाया गया

“शकुंतला विद्यालय” के हरितमय परिवेश में “पर्यावरण मित्र” सप्ताह मनाया गया

“डाली, पत्ता, फूल का कहना, धरती को पहना दो गहना”
प्रकृति का संरक्षण और वसुधा की हरितमा की चेतना को जन-जन तक पहुंचाने हेतु भारत सरकार के पर्यावरण संरक्षण कैंपियन को धार देने की दृष्टि से “शकुंतला विद्यालय” के हरितमय परिवेश में “पर्यावरण मित्र” सप्ताह मनाया गया, जिसमें शाला की सभी कक्षाओं में भिन्न-भिन्न प्रकार की गतिविधियां-भाषण, वाद- विवाद, विषय-संवाद, पेंटिंग, प्रश्नोत्तरी आदि कराई गई।
सप्ताह के अंतिम दिन 5 जुलाई 2025 को “वन महोत्सव: वृक्षारोपण” पूरे जोश और संवेदना के साथ मनाया गया । सभी प्रभारी गण, हेड गर्ल&हेड बॉय, जूनियर कोऑर्डिनेटर गर्ल&बॉय के साथ शाला डायरेक्टर ने भिन्न-भिन्न प्रजातियों के वृक्ष लगाएं । छात्रों में अपने आसपास के परिवेश की सुरक्षा व स्वच्छता की जागरूकता और गृह-उद्यान रखरखाव के निरिक्षण पर श्रेया (पहली), प्रणव और प्रखर देशमुख (सातवी), आयुष साव (दसवी), हर्षिता सिंह (ग्यारहवी) के माता-पिता को “सर्वोच्च पर्यावरण मित्र” पुरुस्कार से सम्मानित किया गया साथ ही शाला के कक्षा नायकों को तरु वितरण किया गया |
कार्यक्रम की पूर्णता पर सभा को संबोधित करते हुए शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल के डायरेक्टर संजय ओझा ने कहा- बच्चों कुछ उत्सव खुशियां बांटने के लिए मनाए जाते हैं , पर कुछ उत्सव जीवन और समाज के भविष्य के प्रति समर्पित होने के लिए होते हैं । “वन महोत्सव” पर्यावरण बचाने का महोत्सव है । जीव- जंगल-जमीन की रक्षा सरकारी नियम से कम हमारे प्रयास से अधिक प्रभावित होती है, एक जागरूक नागरिक की भांति स्वयं इस सामाजिक दायित्व में प्रेरणादायी SUPW (Socially Useful Productive Work) भूमिका निभाकर स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत और सौंदर्य भारत की कल्पना साकार करें । इस कार्यक्रम में मंच संचालन की भूमिका हेड गर्ल जेसिका प्रिया ने निभाई |
इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली), एवं अन्य इंचार्ज तथा शिक्षक एवं विद्यार्थी इस उत्सव के सहभागी बने।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *