



नेतृत्व जिम्मेदारी और भविष्य निर्माण के लक्ष्य एवं कर्तव्य को केन्द्र में रखकर 4 जुलाई शुक्रवार को शारदा विद्यालय रिसाली में शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम का आरंभ मुख्य अतिथि चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी विपिन ओझा के कर कमलों द्वारा माँ सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित करते हुए माँ की आराधना से किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कर्तव्यों को गंभीरता से निभाने की आशा व्यक्त की । इसी कड़ी में संजय ओझा (डायरेक्टर शकुन्तला ग्रुप स्कूल्स ) ने नव निर्वाचित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि शपथ ग्रहण समारोह का उद्देश्य बाल नेत्त्व क्षमता का विकास] विद्यालय प्रबंधन को दुरूस्त करना] विद्यालय की स्वच्छता] आपस में सांमजस्य स्थापित करना , समूह में कार्य करना तथा बच्चों को सीखने का अवसर प्रदान करना है।
शपथ ग्रहण की श्रृंखला ग्रीन एम्बेस्डर के चयन से शुरू हुई] जिसकी कड़ी में क्लास कैप्टन] वाइस कैप्टन] हाउस कैप्टन] स्पोर्ट कैप्टन का भी चयन किया गया ।
चयन के अंतिम कड़ी के रूप में विद्यालय के हेड बॉय अनुराज पिल्लई तथा हेड गर्ल सिद्धि को चयनित किया गया। सभी निर्वाचित पदाधिकारियों ने निडर] कर्तवयनिष्ठ] ईमानदार] शालीन और दूसरों के लिए आदर्श बनने की शपथ ली तथा अपने पद की गरिमा को बनाए रखने का संकल्प लिया।
तत्पश्चात् प्राचार्या सुतापा सरकार ने नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को शुभाशीष दी तथा कहा कि इस तरह का कार्य भार देने से बच्चों में जिम्मेदारी एवं नेतृत्व की भावना का विकास होता है। उपप्राचार्य रूद्रकांत झा ने विद्यार्थियों को पद की गरिमा को समझाते हुए अपना कर्तव्य ईमानदारी से निभाने की सीख दी। संचालन शिक्षिका अनुपमा सिंह ने किया । धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभाग शिक्षिका प्रीति सिंह द्वारा किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान से हुआ।
समारोह के दोरान विद्यालय मैनेजर ममता ओझा] हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिंह] सीनियर मिस्ट्रेस सृष्टि राव] सीनियर एक्टिविटी इंजार्ज पूजा बब्बर] प्रतीक ओझा एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं ने भी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया।



Jagatbhumi Just another WordPress site
