



दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत शासकीय प्राथमिक/पूर्व माध्यमिक/उच्च माध्यमिक शाला, मतवारी में आयोजित शाला प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चंद्राकर सम्मिलित मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया और इस अवसर पर नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं का पारंपरिक रूप से तिलक लगाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत व अभिनंदन किया। साथ ही उन्हें स्कूल ड्रेस एवं पाठ्यपुस्तकें प्रदान की। कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया,
इस विद्यालय से नवोदय विद्यालय में चयनित छात्र श्री वैभव कुमार साहू का भी सम्मान किया गया



इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने नवप्रवेशी बच्चों को बधाई देते हुए प्रेरणादायी संदेश दिया। उन्होंने कहा, “यह दिन आपके जीवन का नया अध्याय है। मेहनत, लगन और अनुशासन के साथ अपने सपनों को उड़ान दें।राज्य के हर बच्चे को बेहतर सुविधाओं के साथ गुणवत्तापूर्ण और समग्र शिक्षा देना छत्तीसगढ़ सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। और इस दिशा में हमारी सरकार काम कर रही है युक्तियुक्तकरण के तहत् स्कूलों में शिक्षकों की व्यवस्था किया गया है
आगे श्री चंद्राकर ने बच्चों को मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रोत्साहित किये।और जीवन में जो लक्ष्य निर्धारित किए हो उसे प्राप्त करो आप सभी को पुनः शुभकामनाएं।
इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य श्रद्धा साहू, ग्राम सरपंच द्रौपदी साहू , उपसरपंच टेकराम साहू , शाला विकास समिति अध्यक्ष कमलेश साहू , बूथ अध्यक्ष योगेश्वर देशलहरे , ग्राम सुखरी सरपंच ज्योति यादव चंगोरी सरपंच पूजा चंद्राकर, प्राचार्य एस.आर. चंद्राकर, प्रधान पाठक एम.डी. चंद्राकर अनिल साहू, नंदकुमार यादव बंसीलाल कोसरे शिवलाल साहू दिलेश्वरी साहू खुशबू साहू , पंच गीता साहू कल्याणी यादव गोपेश्वरी साहू नंदिनी साहू लिकेश्वरी बंजारे पूर्णिमा चंद्राकर सहित समस्त स्टाफ एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावकगण व ग्रामवासी उपस्थित रहे।
Jagatbhumi Just another WordPress site
