ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / एक माह में दुर्ग पुलिस ने खोज निकाले 807 लापता लोगों को, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

एक माह में दुर्ग पुलिस ने खोज निकाले 807 लापता लोगों को, परिजनों के चेहरों पर लौटी मुस्कान

शासन की मंशा अनुरूप पुलिस महानिदेशक छत्तीसगढ़ महोदय रायपुर द्वारा दिये गये निर्देश के परिपालन में जिले में गुमशुदा महिला/पुरुष के पतासाजी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल के निर्देशानुसार प्रत्येक दिन मार्गदर्शन और पर्यवेक्षण के अनुकम में श्री अभिषेक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण/नोडल अधिकारी एवं श्री अजय सिंह उप पुलिस अधीक्षक काईम सहायक नोडल अधिकारी जिला दुर्ग के निर्देशन में थानों के अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा लगन और मेहनत से गुमशुदा को बरामद किया गया एवं डीसीबी शाखा के द्वारा अभियान ऑपरेशन तलाश में सुचारु रुप रहे डाटा संग्रहण किया गया जिसके फलस्वरुप अभियान आपरेशन तलाश को महत्वपूर्ण सफलता दिलाते हुए 307 महिला एवं पुरुष को राज्य के बाहर एवं राज्य से बरामद किया गया।

जिले में गुमशुदा महिला/पुरुष के प्रकरणों को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये अभियान के दौरान पूर्व वर्षों के लंबित गुमशुदा महिला/पुरुष के पतासाजी हेतु पृथक से मानव तस्करी सेल गठित की जाकर प्रत्येक लंबित प्रकरणो की पुनः समीक्षा की गयी। गठित टीम एवं संबंचित थाना प्रभारियों द्वारा गुमशुदा के परिजनों एवं ग्रामीणों से संम्पर्क कर पुछताछ किया गया। गुमशुदा तथा संबंधितों के मोबाइल डाटा एवं लोकेशन एवं सोशल मिडिया का भी सहारा लेकर प्राप्त सूचना अनुसार अलग-अलग ज्यों को भी पुलिस टीम भेजी गयी।

पुलिस द्वारा चलाये जा रहे इस विशेष अभियान “आपरेशन तलश” में कई परिवारों के चेहरे में मुस्कान आया है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *