चोरी के मामले में 02 आरोपी गिरफ्तार, सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये बरामद

प्रार्थी चन्द्रशेखर तिवारी निवासी वार्ड 41 युवा अंकुश चैक के पास मंगल बाजार पुरानी बस्ती छावनी थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 28.06.2025 की रात्रि को इसके घर के बाहर लगे सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये को दो व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ले गये है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर घटना स्थल के आस-पास लगे सीसीटीव्ही कैमरो को खंगाला गया। हुलिया के आधार पर विक्की सिंह एवं समीर खान उर्फ सम्मी को घेराबंदी कर पकड़ा गया। आरोपियों से पूछताछ करने पर चोरी करना स्वीकार किया साथ ही चोरी की मशरूका सीसीटीव्ही कैमरा कीमती 12,000 रूपये को बरामद कराया। आरोपियों को आज दिनांक 03.07.2025 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया।
इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि केसेन्द्र चैहान, आर. रूपनारायण बाजपेयी, चन्द्रभान यादव, चंदर सिंह, चन्द्रप्रकाश पाण्डेय, संजय मिश्रा का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post पारिवारिक विवाद के कारण सूने मकान में लगया था आग, आगजनी का आरोपी गिरफ्तार
Next post म्यूल खाता का उपयोग कर धोखाधड़ी करने वाला एक फरार आरोपी गिरफ्तार