



प्रार्थिया साकिन रामनगर भिलाई ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 09.06.2025 को प्रार्थिया के पति जगराखन मेश्राम द्वारा प्रार्थिया की अनुपस्थिति में मकान में आग लगा दिया जिससे घर के सारे सामान, आलमारी के कपड़े, पलंग आदि जल जाने की रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप०क्र0-171/2025 धारा 326 (जी) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये वरिष्ठ अधिकारी के निर्देशन में तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपी की पतासाजी की जा रही थी कि आरोपी के जवाहर नगर कचरा भट्टी के आसपास देखे जाने की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौके पर पहुँच कर आरोपी जगराखन मेश्राम को पकड़कर थाना लाया गया। जिससे अपराध के संबंध में मेमोरण्डम कथन लेकर पूछताछ किया गया जिसने बताया कि दिनांक 09.06.2025 को प्रार्थिया से विवाद होने पर गुस्से में आकर सुपेला के पेट्रोल पंप से पेट्रोल लाकर घर में छिड़कर आग लगा दिया तथा घर में रखे मोबाईल व गाड़ी को लेकर अपने गांव बहेराभाठा चला जाना चताया है। आरोपी जगराखन मेश्राम द्वारा अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी जगराखन मेश्राम उम्र 34 वर्ष साकिन बालाघाट थाना साल्हेटेकरी मध्यप्रदेश को दिनांक 03.07.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया है।



उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी वैशाली नगर अमित अंदानी, सहायक उप निरीक्षक रमेश शर्मा, प्रधान आरक्षक विजय नाग, आरक्षक दीपक माने व वैशाली नगर पुलिस का विशेष योगदान रहा ।