



प्रार्थी दुर्गा प्रसाद नायक उम्र 38 साल नेहरू नगर ईस्ट सुपेला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि दिनांक 27/06/2025 को वेदान्त चौरसिया के द्वारा फोन करके क्राइम ब्रांच भिलाई से बोल रहा हूं कहकर आपके साथी किशोर कुमार उर्फ रॉकी एमबीबीएस पकड़ाया है जिसके द्वारा केस में आपके भी मोबाईल का नाम ले रहा है, कहकर इमली तालाब के पास बुलाया ।



प्रार्थी इमली तालाब गया, जहां एक व्यक्ति मोटर सायकल में आया और अपने आप को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताकर प्रार्थी को थप्पड़़ मारा मारपीट किया , जिससे प्रार्थी डर गया । तब उसके सहयोगी रॉकी, अमन के द्वारा केस रफा-दफा करने के लिए 24000 रूपये की मांग कर वसूली किया गया । प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला (चौकी स्मृतिनगर) में अपराध क्र. 773/2025 धारा 319(2),308(2),204,61(2),111(1) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए कथा-कथित क्राइम ब्रांच के अधिकारियों भूपेन्द्र सोनी एवं वेदान्त के संबंध में पता तलाश के दौरान प्रार्थी को चौकी स्मृति नगर में लगे गुण्डा बदमाश फ्लेक्स को दिखाने पर कथित क्राइम ब्रांच का अधिकारी भूपेन्द्र सोनी की पहचान किया , जिस पर तत्काल पुलिस टीम आरोपी भूपेन्द्र सोनी की पता तलाश कर बजरंग पारा सुपेला स्थित निवास में दबिश देकर पकड़कर पूछताछ करने पर स्वीकार किया कि अपने साथी वेदान्त, अमन एवं किशोर कुमार उर्फ रॉकी के साथ मिलकर दुर्गा प्रसाद नायक, लेखापाल अधिकारी के साथ योजनाबद्ध तरीके से मोबाईल चोरी के केस में फंसाने हेतु इमली तालाब के पास बुलाकर हाथ मुक्का से मारपीट कर डरा धमका कर 25000 रूपये की मांग किये, लेकिन उसके पास पैसा नही होने से साथी वेदान्त चौरसिया के द्वारा अपने मो.सा. में बैठाकर च्वाईस सेंटर से 24000 रूपये निकलवा कर लिमहा तालाब के पास 24000 रूपये को लेकर आपस में बंटवारा किया गया । आरोपियों के कब्जे से 03 मोबाइल, नगदी रकम 3000 रू. एवं 01 मोटर सायकल कीमती करीबन 90,000/- रूपये विधिवत जप्त किया गया। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।
आरोपी भूपेन्द्र सोनी के विरूद्ध थाना चौकी स्मृतिनगर (थाना सुपेला) में 05 प्रकरण एवं थाना जामुल में एक प्रकरण पंजीबद्ध है।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, आरक्षक सविन्दर सिंग, हर्षित शुक्ला, अनिकेत चंद्राकर, कौशलेन्द्र सिंह, कमल नारायण की भूमिका उल्लेखनीय रही।
Jagatbhumi Just another WordPress site
