धारदार लोहे का चापड, लोहे का गंडसा एवं लोहे का चाकु लहराकर डरा धमकाने वाले आरोपी पुलिस की गिरफ्त में

थाना सुपेला को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि राधिका नगर, कोसा नगर एवं न्यू कृष्णा नगर में व्यक्तियों द्वारा धारदार लोहे का चाकू, धारदार लोहे का गंडसा एवं धारदार लोहे का पापड़ लेकर आने-जाने वाले लोगो को डरा धमका रहे है ।

उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा गया, जिनसे नाम पता पूछने पर अपना नाम ईरजात कुरैशी, गोलू जांगडे व भोला गायकवाड़ निवासी न्यू कृष्णा नगर थाना सुपेला जिला दुर्ग (छ.ग.) का रहने वाला बताये । आरोपियों के कब्जे से धारदार लोहे का चाकू, धारदार लोहे का गंडासा एवं धारदार लोहे का चापड़ विधिवत जप्त किया गया । आरोपियों के विरूद्ध थाना सुपेला मे अपराध क्रंमाक 769, 770, 771/2025 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विजय कुमार यादव, सउनि राजीव उर्वशा, प्र.आर. अमर सिंह, प्रकाशचंद्र तिवारी आरक्षक दुर्गेश राजपूत, सूर्याप्रताप सिंह की सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post CBI ने तीन डॉक्टरों सहित छह लोगों को रिश्वत लेकर अनुकूल निरीक्षण रिपोर्ट देने के आरोप में किया गिरफ्तार
Next post क्राइम ब्रांच का अधिकारी होना बताकर की गयी 24000/-रू. की वसूली, गुण्डा बदमाश सहित 02 शातिर सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार