ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / गांजा बेचने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार, लगभग 5.00 कि.ग्रा. गांजा किया गया था जप्त

गांजा बेचने वाला फरार आरोपी को गिरफ्तार, लगभग 5.00 कि.ग्रा. गांजा किया गया था जप्त

मुखबिर की सूचना पर बीएसपी गेट मौहारी मरोदा नर्सरी के पास नेवई में आरोपी कामेश राव एवं यशोदा सिंह को अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करते हुये पाये जाने पर रेड कर पकड़ा गया । आरोपी एम.कामेश राव के कब्जे से 1.280 ‍ कि.ग्रा. गांजा कीमती 10,000 रू तथा जूपीटर वाहन क्र0 CG07CH 2996 कीमती 40,000 रू , इलेक्ट्रानिक तराजू कीमती 500 रू एवं यशोदा सिंह के कब्जे से 3.452किग्रा गांजा कीमती 27600 रू जुमला कीमती 78,100 रू को जप्त किया जाकर आरोपीगणों को थाना नेवई के अपराध क्रमांक 107/2025 धारा 20(ख) N.D.P.S में गिरफ्तार किया जाकर रिमांड पर जेल भेजा गया है ।

उक्त प्रकरण का एक अन्य आरोपी प्रभुनाथ सिंह घटना दिनांक से फरार था, जिसकी पतासाजी कर दिनांक 30/06/2025 को गिरफ्तार किया गया । घटना के संबंध में पूछताछ करने पर जप्त मादक पदार्थ गांजा को बिक्री करने के लिये वाहन से लाना बताया, जिस पर घटना में प्रयुक्त वाहन एक होंडा सीटी कार क्र सीजी 07 एल जे 3600 को जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया । आरोपी को ज्यूडिशियल रिमांड पर जेल भेजा गया ।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद शुक्ला, सउनि रामचंद्र कंवर, आरक्षक विजय कुर्रे, रवि बिसाई , ओमप्रकाश श्रीवास का सराहनीय योगदान रहा ।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *