ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भिलाई विधानसभा में आयोजित हुआ ‘संविधान बचाओ सभा’, हजारों की उपस्थिति, भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र ने रखे विचार”

भिलाई विधानसभा में आयोजित हुआ ‘संविधान बचाओ सभा’, हजारों की उपस्थिति, भूपेश बघेल और विधायक देवेंद्र ने रखे विचार”

भिलाई। कांग्रेस पार्टी द्वारा रविवार को भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र में संविधान बचाओ सभा का भव्य आयोजन किया गया। इस सभा में हजारों की संख्या में कांग्रेस समर्थक, आम नागरिक एवं पार्टी पदाधिकारी बड़ी संख्या में शामिल हुए। आयोजन स्थल सिविक सेंटर परिसर जनसमूह से खचाखच भरा रहा और पूरे क्षेत्र में एक उत्साही और जागरूकता से भरा माहौल देखने को मिला।

सभा में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री भूपेश बघेल तथा भिलाई नगर विधायक श्री देवेंद्र यादव की गरिमामयी उपस्थिति रही। अपने उद्बोधन में श्री भूपेश बघेल ने कहा कि आज देश के लोकतंत्र और संविधान पर गहरा संकट मंडरा रहा है। उन्होंने लोगों से अपील की कि वे संविधान की रक्षा के लिए एकजुट होकर खड़े हों और लोकतांत्रिक मूल्यों को बनाए रखें। उन्होंने केंद्र सरकार की नीतियों पर निशाना साधते हुए कहा कि संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर करने की साजिश की जा रही है, जिसे जनता अब बर्दाश्त नहीं करेगी।

वहीं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने कहा कि यह सभा केवल एक राजनीतिक आयोजन नहीं, बल्कि देश की आत्मा की रक्षा के लिए जन-जागरण का एक अभियान है। उन्होंने कहा कि बाबा साहब आंबेडकर द्वारा निर्मित संविधान हम सबके अधिकारों का रक्षक है और हम सबका कर्तव्य है कि हम इसकी रक्षा करें।

सभा में जिला कांग्रेस अध्यक्ष, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, NSUI और अन्य संगठनों के कार्यकर्ता भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। सभी वक्ताओं ने एक स्वर में संविधान की गरिमा और लोकतंत्र की मजबूती के लिए एकजुटता की अपील की।

सभा के अंत में एक संविधान शपथ का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी उपस्थित जनों ने लोकतंत्र, समानता, और धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने की शपथ ली।

यह आयोजन कांग्रेस पार्टी के उस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत लोगों को संविधान के महत्व और उसकी सुरक्षा के प्रति जागरूक किया जा रहा है।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *