ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पूर्व विघायक स्व. विद्यारतन भसीन के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर समाधान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

पूर्व विघायक स्व. विद्यारतन भसीन के द्वितीय पुण्यतिथि के अवसर पर समाधान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया

भिलाईनगर। वैशालीनगर के पूर्व विधायक स्व. दाउ विद्यारतन भसीन जी की द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हे सादर श्रद्वांजलि अर्पित करते हुए उनकी याद में समाधान एवं स्वास्थ्य शिविर का आयोजन लोक भारती स्कूल के सामने गायत्री मंदिर मैदान रामनगर में किया गया। विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह, दुर्ग लोकसभा सांसद विजय बघेल, पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पाण्डेय, वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन, भाजपा भिलाई जिला अध्यक्ष पुरूषोत्तम देवांगन, आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय, जोन आयुक्त येशा लहरे, नेता प्रतिपक्ष भोजराज सिन्हा, पार्षद दया सिंह, संतोष मोर्या, सीजू एन्थोनी, लक्ष्मीपति राजू, राजेश चैधरी, ललित मोहन एवं नागरिको की उपस्थिति में श्रद्वांजलि अर्पित की गई।
विधानसभा अध्यक्ष डाॅ. रमन सिंह ने वक्तव्य मे बताया कि भसीन जी अपने कार्यकाल में जरूरत मंदो के लिए अलग-अलग क्षेत्रों में विभिन्न कार्य कराये। उन्होने भिलाई के नागरिको को शासन की योजनाओं का भरपुर लाभ दिलाए, उनके हितो को ध्यान में रखकर कार्य किए। भसीन जी नागरिको के बीच हमेशा उनके साथ खड़े रहते थे। किसी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल उसका निराकरण कराते रहे है। उन्होने भिलाई को अनेको सौगाद दिए जैसे- शिवनाथ नदी से पाइप लाईन डालकर 66 एम.एल.डी. की स्थापना एवं हर घर नल से जल की व्यवस्था। मुक्तिधाम में 101 रूपये में दाह संस्कार की व्यवस्था। वैशाली नगर कालेज के सामने गौरव पथ का निर्माण, बोगदा पुलिया से दुर्ग अंडर ब्रिज तक एम.आर. रोड का निर्माण, सियान सदन की स्थापना कराये। नेहरू नगर भेलवा तालाब एवं रूआबांधा तालाब का निर्माण एवं सौंदर्यीकरण, लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल का उन्नयन कार्य।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *