ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / रामचरित मानस की शिक्षाएं हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

रामचरित मानस की शिक्षाएं हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

दुर्ग ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम कोनारी में भागवत समिति महिला मंडली द्वारा आयोजित एक दिवसीय श्रीराम कथा एवं मानस गान प्रतियोगिता (श्री कामता प्रसाद शरण जी, गरियाबंद की प्रस्तुति) के भव्य कार्यक्रम में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ।
प्रभु श्रीराम जी की पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया एवं श्रीराम कथा का भावपूर्ण रसपान कर आत्मिक शांति की अनुभूति हुई। आयोजन समिति को इस सफल और अध्यात्म से परिपूर्ण आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं दीं।
रामचरित मानस की शिक्षाएं हमें जीवन की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करती हैं और हमें एक आदर्श जीवन जीने के लिए प्रेरित करती हैं। मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे रामचरित मानस की शिक्षाओं को अपने जीवन में अपनाएं और एक बेहतर इंसान बनने का प्रयास करें।
आगे श्री चंद्राकर ने कहा रामचरित मानस के पात्र और उनकी कहानियां हमें जीवन में सही और गलत के बीच का अंतर समझने में मदद करती हैं। यह ग्रंथ हमें सिखाता है कि कैसे हम अपने जीवन में मर्यादा और संयम बनाए रख सकते हैं।

इस अवसर पर ग्राम सरपंच गूँजेश्वरी पारख साहू जिला पंचायत सदस्य आशा विक्की मिश्रा जनपद पंचायत सदस्य बेला यादव जी, भरदा सरपंच सुनीता , उपसरपंच सुरेश कुमार साहू सहित समस्त ग्रामवासीगण बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *