थाना रानीतराई के धोखाधड़ी के मामले में 2019 से फरार आरोपी पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार

प्रार्थी रेवाराम साहू ग्राम बेलहारी थाना रानीतराई का दिनांक 02/10/2019 को रिपोर्ट दर्ज कराया की इनकी पुत्री को बी एस सी नर्सिंग में एडमिशन दिलाने के नाम पर आरोपी मोबाइल नंबर 9163852930 का धारक द्वारा प्रार्थी से दिनांक 21/06/2019 से 16/08/2019 तक अलग अलग बैंक अकाउंट में कुल 7,91,000/- रुपए जमा कराकर प्रार्थी के साथ धोखाधड़ी किया था और घटना पश्चात मोबाइल बंद करके फरार हो गया था रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया थ विवेचना दौरान आरोपी के पतासाजी के संबंध में मोबाइल नंबर और घटना में प्रयुक्त बैंक अकाउंट नंबर का डिटेल प्राप्त किया गया तथा आरोपी का तलाश किया जा रहा था विवेचना क्रम में आरोपी का पता पश्चिम बंगाल हुगली जिला में पाए जाने पर थाना रानीतराई से टीम भेजा गया था आरोपी अनूप घोष को पश्चिम बंगाल में गिरफ्तार कर आज ट्रांजिट रिमांड लाकर जुडिशल रिमांड पर जेल भेजा गया है अन्य आरोपी का पतासाजी किया जा रहा है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post जमीन ली, मेडिकल स्टोर छीना, उसके बाद भी कर दिया सास-ससुर पर दहेज प्रताड़ना का केस
Next post सावन में पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा, दया सिंह करा रहे है आयोजन, भिलाई के जयंती स्टेडियम में होगी कथा