ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / योग को हमे दैनिक जीवन में अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और अनुशासित बनाना है।- विधायक ललित चंद्राकर

योग को हमे दैनिक जीवन में अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और अनुशासित बनाना है।- विधायक ललित चंद्राकर

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के 11 वें संस्करण के अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा बालोद इंडोर स्टेडियम
में आयोजित योग महोत्सव में दुर्ग ग्रामीण विधायक व राज्य ग्रामीण एवं अन्य पिछड़ा वर्ग क्षेत्र विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष ललित चन्द्राकर सम्मिलित होकर योग प्रेमियों के साथ योग किया साथ ही एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत् बादाम पौधा लगाकर वृक्षा रोपण संरक्षण का संदेश दिया ।
इस अवसर पर उपस्थित सभी नागरिकों को दैनिक योग को जीवनशैली का हिस्सा बनाने की शपथ दिलाई।

इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चन्द्राकर ने कहा इस कार्यक्रम में आप सभी का स्वागत है। आज हम सभी यहां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने के लिए इकठ्ठा हुए हैं। हर साल 21 जून को पूरा देश ही नहीं दुनिया में भी कई जगहों पर अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है। 2014 में हमारे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में इसका प्रस्ताव दिया था। संयुक्त राष्ट्र ने इस प्रस्ताव को स्वीकार किया और दुनियाभर में 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाए जाने का ऐलान किया।
इस वर्ष का थीम है एक पृथ्वी एक स्वास्थ के लिए योग
श्री चन्द्राकर ने आगे कहा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का उद्देश्य, योग के लाभ और हजारों तरह के योग के फायदे से लोगों को रूबरू कराना है। दुनिया को योग के प्रति जागरूक कराना है। साथ ही साथ वैश्विक पटल पर भारत की ये धरोहर पहुंचाना है।योग हमारे शरीर, मन और आत्मा को एक साथ जोड़ने का एक तरीका है। यह जीवन जीने का एक तरीका है जो हमें शारीरिक और मानसिक दोनों रूप से स्वस्थ रहने में मदद करता है। योग को हमे दैनिक जीवन में अपनाकर अपने जीवन को स्वस्थ और अनुशासित बनाना है। योग से मानसिक तनाव दूर होता है और बुद्धि का विकास होता है।आगे श्री चंद्राकर ने इस कार्यक्रम के माध्यम से योग को जन-जन तक पहुँचाने का आग्रह किया , जिससे समाज में स्वास्थ्य, संतुलन एवं सकारात्मक ऊर्जा का विस्तार हो।इस सफ़ल आयोजन के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

इस अवसर पर जिला कलेक्टर श्रीमती दिव्या उमेश मिश्र जिला पुलिस अधीक्षक, योगेश पटेल उपसंचालक अजय कुमार बालोद भाजपा जिला अध्यक्ष चेमन देशमुख,
जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती तारणी चंद्राकर उपाध्यक्ष तोमन साहू जनपद पंचायत अध्यक्ष सरस्वती तेमरिया,
निवृतमान जिला अध्यक्ष पवन साहू, वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता यशवंत जैन, कृष्णकांत पवार, यज्ञदत्त शर्मा, राकेश छोटू यादव, राजेश द्विवेदी, संजय साहू,कमल पिंपलिया, नागेन्द्र मोनू चौधरी दुर्ग कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, संदीप श्रीवास्तव महेन्द्र पिंटू चोपड़ा अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक श्री नूतन कंवर, डिप्टी कलेक्टर प्राची ठाकुर सहित स्कूली बच्चे स्काउट गाइड, एनसीसी, जूडो के बच्चे,समाज सेवी संगठन, प्रबुद्ध जन योगप्रशिक्षक, व जिला प्रशासन के अधिकारी कर्मचारीगण व नगरवासी उपस्थित रहे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *