



प्रार्थी लाल बहादुर निषाद निवासी सिरसा खुर्द के पास चौकी स्मृति नगर ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि भाई सुखदेव निषाद 38 साल सिरसा खुर्द चौकी जेवरा का एम्स रायपुर में काम करता है। जो दिनांक 11.06.2025 को रात्रि अपने मोटर सायकिल से वापस जेवरा सिरसा जा रहा था कि शुभम कालोनी के पास कोहका में पहुंचा तो आरोपी हेमन्त क्षत्रिय एवं उदय कुमार के द्वारा अपने साथी अपचारी बालक के साथ मिलकर मोटर सायकिल हार्न बजाते हो कहकर अपने पास रखे चाकू से मारपीट किया गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सुपेला चौकी स्मृतिनगर में अपराध क्रमांक 693/2025 धारा 296,351(2),
115(2),126,118(2) 3(5) बीएनएस 25,27 आर्म्स एक्ट कायम कर विवेेचना में लिया गया है ।



प्रकरण की विवेचना एवं आरोपियों की पतासाजी के दौरान आरोपी के संबंध में प्रार्थी एवं अन्य आहत के बताये हुलिया के आधार पर आरोपी हेमन्त क्षत्रिय उम्र 23 साल साकिन माडल टाउन नेहरू नगर एवं उदय कुमार क्षत्रिय उम्र 19 साकिन माडल टाउन नेहरू नगर एवं अपचारी बालक को पकड़ा गया, जिन्होंने पूछताछ में घटना घटित करना स्वीकार किया। घटना में उपयोग किये गये चाकू को विधिवत जप्त किया गया है । आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंह संधु चौकी प्रभारी स्मृति नगर , प्र आर पंकज चौबे आरक्षक कमल नारायण, अनिकेत चन्द्राकर, हर्षित शुक्ला की कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
				
		