



दिनांक 21.05.2025 को प्रार्थी हरीश कुमार सोनी उर्फ विक्की सोनी पिता स्वर्गीय नारायण सोनी उम्र 33 साल साकिन श्रमिक नगर छावनी को आरोपियों द्वारा थाना खुर्सीपार क्षेत्र के अशरफी मस्जिद के पास जॉन 3 टकली के घर के सामने निर्माणाधीन मकान खुर्सीपार से आरोपियों द्वारा प्रार्थी को गाड़ी में बैठाकर अपहरण कर ले जाकर मारपीट करने की एक लिखित शिकायत आवेदन दिनांक 25.05.2025 को थाना उपस्थित आकर थाना प्रभारी खुर्सीपार के नाम से आवेदन देने पर आरोपियों के विरुद्ध थाना खुर्सीपार में अपराध क्रमांक 100/2025 धारा 140 (4), 127(2),BNS के तहत् अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया। निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी थाना खुर्सीपार द्वारा प्रकरण की आरोपी का पता तलाश करने पर पता चलने से आरोपी 1. इंद्रजीत उर्फ टकली निवासी कैनाल रोड भगत सिंह चौक के सामने खुर्सीपार 2. हरू उर्फ हर्ष सिंह निवासी न्यू खुर्सीपार सिंधी कॉलोनी 3. गोली उर्फ ओमकार सिंह निवासी सुभाष मार्केट थाना खुर्सीपार को पकडा गया जो पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत् गिरफतार कर न्यायिक रिमाण्ड पर दिनांक 19.06.2025 को जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक वंदिता पनिकर थाना प्रभारी खुर्सीपार, स. उप निरी. नेतराम पाल प्र0आर0 बल्लूराम सापहा, आनंद तिवारी, आरक्षक चुमुक सिंन्हा, आरक्षक शैलेश यादव की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



Jagatbhumi Just another WordPress site
				
		