



भिलाई: छावनी थाना अंतर्गत कैंप निवासी विवाहित महिला लोक कलाकार पर गरम तेल फेंकने का मामला सामने आया है। इससे महिला का चेहरा और छाती झुलस गई है। उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित भाग निकला। पुलिस आरोपित की तलाश कर रही है।



पुलिस ने आरोपित राकेश साहू के खिलाफ धारा 296, 351 (3), 124 (2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी ने बताया कि फरार आरोपित की तलाश की जा रही है। नगर पुलिस अधीक्षक हरीश पाटिल ने बताया कि पीड़िता कैंप-एक नेहरू चौक भिलाई में अपनी बेटी के साथ रहती है। वह लोक कलाकार है। पड़ोस में रहने वाले आरोपित राकेश साहू ने महिला के समक्ष शादी का प्रस्ताव रखा था। लेकिन मना करने पर आरोपित ने चेहरे पर एसिड डालने, जान से मारने की धमकी दी थी। महिला ने इसकी रिपोर्ट छावनी थाने में दर्ज कराई थी।
प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अत्याचार थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। समाज में ऐसे दरींदे खुलेआम घूम रहे हैं। ऐसे में महिलाएं स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रही हैं। पुलिस प्रशासन की ओर से इन जैसे अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है। लेकिन आए दिन ऐसे घटनाओं की खबरें आ ही जाती हैं।