ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / टॉपवर्थ स्टील्स एण्ड पॉवर प्रा. लि. में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

टॉपवर्थ स्टील्स एण्ड पॉवर प्रा. लि. में विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण

दुर्ग। बोरई औद्योगिक विकास केन्द्र, रसमड़ा, जिला-दुर्ग स्थित अमलगम स्टील की ईकाई टॉपवर्थ स्टील्स एण्ड पॉवर प्रा.लि.परिसर में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 05 जून 2025 को सेवानियुक्तों द्वारा वृक्षारोपण एवं पर्यावरण संरक्षण का शपथ ग्रहण कर वर्ष 2025 के लिए वृद्ध वृक्षारोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया। ईकाई द्वारा इस वर्ष 3000 पौधों का रोपण कर इसका समुचित संरक्षण व्यवस्था किए जाने की योजना है।
विश्व पर्यावरण दिवस समारोह को, उपयोगिता एवं पर्यावरण संरक्षण विषय पर चर्चा करते हुए कारखाना प्रमुख जय थामस एवं वरिष्ठ अधिकारियों ने सेवानियुक्तों को यह संदेश दिया कि वृक्ष जीवन के लिए एक महत्वपूर्ण अंग है, जो न केवल जीवन रूपी आक्सीजन प्रदान करता है बल्कि प्रदूषण के रोकथाम, वर्षा एवं धरती को शितलता व उर्वरकता प्रदान कर इसे उपजाऊ बनाता है।

उन्होंने कहा कि इस वर्ष के थीम “वैश्विक स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना” की भावना को आत्मसात करते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करें एवं दैनिक जीवन में प्लास्टिक की उपयोग को न्यूनतम करें। उन्होंने पर्यावरण के लिए वृक्ष को अनमोल बताते हुए इसे हर हाल में संरक्षित रखने, निरन्तर प्रयास करते रहने का आह्नावान किया। विदित हो कि ईकाई द्वारा कारखाना परिसर में लगभग 20 हजार पौधों का रोपण कर इसे संरक्षित किया गया है जो कि अब वृक्ष का रूप धारण कर चुके हैं एवं अपने निगमित समाजिक दायित्व के निर्वहन में हरिहर छत्तीगढ़ योजना के अंतर्गत आस पास के क्षेत्र, स्कूल व रोड किनारे लगभग 25 हजार पौधों का रोपण कर इसे संरक्षित करने का कार्य किया है।
कार्यक्रम में ईकाई प्रमुख जय थामस, विकास जैन, गुन्जन पोद्दार, एम.एस. रेड्डी, के.पी. सिंग, डॉ अशीष शुक्ला, कमलेश पवार, रक्तीम अधिकारी, मनोज महाजन, राकेश बावनकर, जलील खान, राजेश मारशकोले, नीरज सिंग, राज कुमार गुप्ता, दिनेश साहू, पवन श्रीवास्तव, संजीव शर्मा, विकास प्रजापति एवं ओम प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में सेवानियुक्तगण ने भाग लिया।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *