



भिलाई30मई25,छ.ग.:- प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित पीस ऑडिटोरियम में भिलाई वासियों के लिए विशेष 9 दिवसीय “अलविदा तनाव” (गुड बाय टेंशन) शिविर का आयोजन मंगलवार 3 जून से बुधवार 11 जून 2025 तक किया जा रहा है।
जिसका समय शाम 7:00 बजे से 8:30 बजे तक रहेगा।



यह नौ दिवसीय अलविदा तनाव शिविर तनाव मुक्ति एवं आध्यात्मिक जीवन की विशेषज्ञा ब्रह्माकुमारी पूनम बहन (C.S) के सानिध्य में सम्पन्न होगा।
आपके द्वारा भारतवर्ष में अनेकानेक लोगों ने अलविदा तनाव शिविर के माध्यम से स्वयं को तनाव मुक्त बनाने की विधि सीखकर प्रसन्न सुखशांति जीवन शैली व्यतीत कर रहे है।
इस अलविदा तनाव शिविर में मुख्य आकर्षण मनोस्थिति को शक्तिशाली बनाना और जीवन को सकारात्मकता से भर देना। स्वयं को भीतर से रूपांतरित करने की प्रेरणा,सकारात्मक सोच का प्रभाव,बीमारियों के मूल कारण – तनाव – से मुक्ति की दिशा में मार्गदर्शन,परिवर्तन की ओर उत्सव,खुशियों का उत्सव,आनंद उत्सव,ध्यान उत्सव,अलौकिक जन्मोत्सव,महाविजय उत्सव रहेंगे।
यह शिविर हर आयु वर्ग के लोगों के लिए पूर्ण निशुल्क रहेगा।
सीमित सीट होने के कारण सेवाकेंद्र पर आकर रजिस्ट्रेशन या QR कोड स्कैन करके भी निशुल्क रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
