ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / Bhilai Steel Plant: ऐसा रिटायरमेंट सबको नसीब हो, बीएसपी मेन गेट पर बजा बैंड-बाजा, खुशी में छलका आंखों से आंसू

Bhilai Steel Plant: ऐसा रिटायरमेंट सबको नसीब हो, बीएसपी मेन गेट पर बजा बैंड-बाजा, खुशी में छलका आंखों से आंसू

भिलाई। स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड-सेल के भिलाई स्टील प्लांट से गुरुवार को खूबसूरत फोटो सामने आई। यह ऐसी फोटो है, जो सामाजिक ताने-बाने की गवाही दे रही है। भाईचारे को बढ़ावा देने का सबूत है। रिटायरमेंट के बाद जब कर्मचारी मेन गेट से बाहर निकले तो ढोल-नगाड़े बजाते हुए साथियों ने स्वागत किया।

घर-परिवार वालों की आंखें भी खुशी से छलक उठी। गेट के सामने ढोल बजते देख हर किसी के कदम थम गए। तीन दशक तक बीएसपी की सेवा करने के बाद जब कर्मचारी बाहर निकले तो किसी ने फूलों की माला पहनाई तो किसी ने मुंह मीठा कराया। जश्न का माहौल नज़र आया।

बीएसपी के रेल मिल से सेवानिवृत्त सुधाकर और रमेश राय का गेट पर जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। कर्मियों के स्वागत में उनके सहकर्मी, परिवारजन, उनके अधिकारी भी पहुंचे। मेन गेट पर उनका आत्मीय स्वागत किया गया।
सुधाकर जी और रमेश राय का विभाग में स्वागत किया गया। इसके बाद वह घर के लिए रवाना हो गए। गेट पर पहुंचे तो बाहर ढोल-नगाड़े बजने शुरू हो गए। राजेंद्र प्रसाद और टी जोगा राव ने पूरा माहौल बना दिया।

बहुत कम बार ऐसा देखने को मिलता है, जब बैंडबाजे के साथ अपने साथियों का स्वागत करने गेट पर बेसब्री से लोग इंतजार करते नजर आएं। जब कर्मी बाहर आए तो माहौल देखकर भावुक हो गए। अपने जीवन में भिलाई इस्पात संयंत्र की नौकरी के दरमियान मिले प्यार-अपनेपन को अपने साथियों के बीच बांटा और उनके साथियों ने फूल माला, बुके और मिठाई बांटकर खुशियां जाहिर की।

रेल मिल में विभागीय सेवानिवृत्ति कार्यक्रम किया गया। मुख्य कार्यक्रम 31 तारीख को भिलाई होटल में होगा। बीएसपी के मेन गेट पर टी. जोगा राव, राजेंद्र प्रसाद, दीपाली राजेंद्र, एनटी राव, विक्रमादित्य बोस, सीएच चंद्राकर, राजेश बहल, रमेश दास खड़क, केके देशमुख, मोती लाल, छवि लाल, काशीराम समेत इलेक्ट्रिकल और ऑपरेशन के कर्मचारी मौजूद रहे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *