



जिले में म्यूल अकाउंट के जरिये अवैध लेन-देन के खिलाफ मुहिम चलाने हेतु, श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय विजय अग्रवाल (भा.पु.़से.) के द्वारा म्यूल अकाउंट के धारक की पतासाजी कर उनके विरूद्ध कार्यवाही करने निर्देष प्राप्त हुये थे।
टीम द्वारा म्यूल अकाउंट के धारक धर्मेन्द्र निर्मलकर जिसका अकाउंट एचडीएफसी बैंक में है। उस अकाउंट को चेक किया गया जिसमें ठगी के पैसो का लेन-देन होना पाया गया जिस पर धर्मेन्द्र निर्मलकर से उसके अकाउंट में ठगी का पैसा आने के बारे में पूछताछ की गई जिसने बताया कि वह अपना अकाउंट अपने दोस्त आकाष राजपूत को यह जानते हुये कि उक्त अकाउंट में ऑनलाईन ठगी का पैसा प्राप्त करने हेतु उपयोग करने दिया है। उक्त अकाउंट में 5000 रूपये ठगी का पैसा जमा हुआ है। जिस पर दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही थाना नंदनी से की जा रही है।
उक्त संपूर्ण कार्यवाही में एसीसीयू से आरक्षक अजय गहलोत, अमित सिंह, जावेद, संजय एवं थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष शर्मा, उप.निरी. उग्रसेन जगत, आरक्षक नागेंद्र साहू, खिलेन्द्र दिल्लीवार की सराहनीय भूमिका रही है।