रुपए की लेन देन को लेकर पति-पत्नी पर प्राण घातक हमला, शुभम यादव यादव गिरफ्तार, दूसरे आरोपियों की तलाश जारी

भिलाई। रुपए की लेन देन को लेकर पति-पत्नी पर प्राण घातक हमला करने वाले शुभम यादव यादव को थाना वैशाली नगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं दीपक नेपाली और राजा सहित दूसरे आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के मुताबिक प्रार्थिया स्नेहा चौबे, वैशाली नगर भिलाई ने  लिखित आवेदक प्रस्तुत कर रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 21.05.2025 को रात्रि में प्रार्थिया और इनके पति प्रदीप चौबे घर पर थे। रात्रि करीबन 10.30 बजे के आसपास शुभम यादव प्रार्थिया के पति को फोन करके घर के सामने बुलाया और पैसे की लेन देन की बात को लेकर प्रार्थिया के पति प्रदीप चौबे को मां बहन की गंदी गंदी गालियां देने लगा। शुभम यादव के साथ दीपक नेपाली और राजा थे जिनके द्वारा मिलकर प्रार्थिया के पति प्रदीप चौबे को हाथ मुक्का लात से मारे।

शुभम यादव द्वारा प्रार्थिया के पति को जान से मारने की नियत से गले को जोर से दबा रहा था और सिर को जोर जोर से दीवार में मार रहा था। प्रार्थिया को लगा कि ये लोग प्रार्थिया की पति को जान से मार देंगे तब प्रार्थिया बीच बचाव में आई तो प्रार्थिया और इनके पति को जान से मार डालने की धमकी देने लगे और वही खड़े़ रहे। इन तीनों को राम प्यारे (शुभम यादव का चाचा) ने भेजा था तीनों ही घर के सामने खड़े़ थे जो पुलिस को देखकर भाग गये । रिपोर्ट पर थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-142/2025 धारा 296, 115(2) 351(3), 109, 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

आरोपीगणों की गिरफ्तारी हेतु तत्काल पुलिस टीम गठित कर आरोपीगणों की पतासाजी की जा रही थी। आरोपी शुभम यादव घेंराबदी कर पकड़कर थाना वैशाली नगर लाया गया। आरोपी शुभम यादव से अपराध के संबंध में पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने से आरोपी शुभम यादव को 22.05.2025 को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया । अन्य आरोपियों की पता तलाश की जा रही है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की भूमिका उल्लेखनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post इस्पात रसमड़ा में स्पंज आयरन का आपराधिक न्यासमंग करने वाले फरार आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे
Next post रूस ने AK-203 पर किया बड़ा ऐलान, भारत से असॉल्ट राइफलों के निर्यात का रास्ता साफ, मेक इन इंडिया की बड़ी सफलता