



प्रार्थी राहुल अग्रवाल निवासी वैशाली नगर भिलाई द्वारा थाना जामुल उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया की दिनांक 19.05.2025 की रात्रि 07ः00 बजे छावनी चैक स्थित इसकी सालासर ट्रेडर्स के नाम से फेब्रीकेशन फैक्ट्री में ताला लगाकर घर चला गया था। सुबह वापस आकर देखने पर ड्राज मंे रखे नगदी रकम 4000 रूपये एवं केबल तार किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।
इसी तरह प्रार्थी राहुल अग्रवाल निवासी वैशाली नगर भिलाई की स्वास्तिक एवं रानीसती ट्रेडर्स नामक फैक्ट्री से दिनांक 19.05.2025 की रात्रि में ही फैक्ट्री में रखे 05 बंडल केबल तार को किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले जाने की रिपोर्ट पर थाना जामुल में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
जामुल पुलिस द्वारा मामले को संज्ञान में लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए फैक्ट्री में लगे सीसीटीव्ही फुटेज के आधार पर संदेही रवि विश्वकर्मा उर्फ खिल्लू से पूछताछ किया गया, जो अपने साथी शंकर साव एवं एक नाबालिग बालक के साथ मिलकर फैक्ट्री में चोरी करना स्वीकार करते हुए चोरी की गई मशरूका नगदी एवं केबल तार को बरामद कराया। आरोपी रवि विश्वकर्मा उर्फ खिल्लू एवं शंकर साव को गिरफ्तार कर न्यायायिक रिमाण्ड पर भेजा गया। विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की गई।



इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी जामुल निरीक्षक राजेश मिश्रा, सउनि महफूज खान, आरक्षक चेतमान गुरूंग, चन्द्रभान यादव, अतुल सिंह का विशेष योगदान रहा।
Jagatbhumi Just another WordPress site
