ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चित्रसेन को नवनिर्मित आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चनाकर कराया गृह प्रवेश

मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने चित्रसेन को नवनिर्मित आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चनाकर कराया गृह प्रवेश

दुर्ग, 20 मई 2025/ मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने आज दुर्ग जिले के धमधा विकासखंड के ग्राम मुरमुंदा में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित हितग्राही श्री चित्रसेन नाग को नवनिर्मित आवास में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना एवं रिबन काटकर गृह प्रवेश करवाया। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय को अपने घर में देखकर श्री चित्रसेन और उनके परिजनों ने खुशी जाहिर की। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय का श्री चित्रसेन और उनके घरवालों ने आत्मीय स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने हितग्राही श्री चित्रसेन एवं उनकी पत्नी श्रीमती देवकी नाग को नवनिर्मित आवास में गृह प्रवेश के लिए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने परिवार के साथ सुखमय जीवनयापन करने की आशीष दी। साथ ही मूलभूत सुविधाओं के संबंध में जानकारी ली। मुख्यमंत्री के साथ हितग्राही श्री चित्रसेन और उसकी पत्नी श्रीमती देवकी नाग ने सेल्फी ली। मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय ने श्री चित्रसेन से बातचीत की। श्री चित्रसेन ने बताया कि उन्हें आवास निर्माण के लिए समय-समय पर किस्त की राशि मिली है। इसके साथ ही मनरेगा योजना के तहत 90 दिन की मजदूरी भी मिली। श्री चित्रसेन ने बताया कि पहले वे शेड वाले कच्चे घर में रहते थे। जिसमें बहुत सारी समस्याओं का सामना करना पड़ता था। बारिश के दिनों में पानी टपकने और छोटे जीव-जन्तु से परेसानी होती थी। अब पक्का आवास बनने से इन सब से मुक्ति मिल जाएगी। इसके लिए श्री चित्रसेन ने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के तहत पक्का आवास मिलने पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री श्री विजय शर्मा, अहिवारा विधायक श्री डोमनलाल कोर्सोवाड़ा, साजा विधायक श्री ईश्वर साहू, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, दुर्ग संभागायुक्त श्री एस.एन. राठौर, कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *