



भिलाई: आपत्तिजनक वीडियो प्रसारित होने के बाद भिलाई के छावनी थाना क्षेत्र के टाटा लाइन में आयुर्वेदिक डॉक्टर बीके राठौर ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वह कांकेर जिले के चारामा ब्लाक के ग्राम पुरी में पदस्थ था।



वीडियो प्रसारित होने के बाद पीड़ित युवती ने डॉक्टर के करतूत की पूरी पोल खोलकर रख दी है। हालांकि, चारामा पुलिस का कहना है कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं मिली है, लेकिन वीडियो के संज्ञान में आते ही उन्होंने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है।
सच्चाई जानने और पीड़िता से पूछताछ के लिए गांव में महिला पुलिसकर्मियों की एक टीम भेजी गई है। कथित आपत्तिजनक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित होने के बाद से आयुर्वेदिक डॉक्टर मानसिक रूप से परेशान थे। वह दो दिन पहले ही भिलाई लौटे थे। बीती रात उन्होंने घर की खिड़की में फांसी लगा ली।
Jagatbhumi Just another WordPress site
