



प्रार्थिया खिलेश्वरी उर्फ पिंकी उम्र 31 साल पता 140 बी, मैत्री विहार कोहका भिलाई, दुर्ग द्वारा आरोपी देवर योभिजीत साहू द्वारा नगदी एवं ऑनलाईन 7,50,000/- रू. की घोखाधड़ी की रिपोर्ट पर दिनाँक 09/05/2025 को थाना पदमनाभपुर दुर्ग में अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 318 (4) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।



फरार आरोपी की पतासाजी गिरफ्तारी हेतु टीम गठित किया गया । तकनीकी सहायता से आरोपी योभिजीत साहू का पतासाजी कर दिनांक 10.05.25 को सुरगी, राजनांदगांव से घेराबंदी कर हिरासत में लिया गया, पूछताछ पर आरोपी व्दारा प्रार्थिया से ऑन लाईन ट्रेडिंग गेम का झांसा देकर अपराध घटित करना स्वीकार किया गया। आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक केशवराम कोसले, थाना प्रभारी पद्मनाभपुर, सउनि गंगा प्रसाद श्रीवास एवं आरक्षक पी. संतोष की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
