



दिनांक 24.04.2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र की सुरक्षा मे तैनात सीआईएसएफ. के उप निरीक्षक के द्वारा थाना भिलाई भट्ठी मे एक लिखित सूचना लाकर पेश किया जिसमे भिलाई इस्पात संयंत्र के अंदर से कुछ व्यक्तियों के द्वारा भारी मात्रा मे कापर की चोरी करने के संबंध मे लेख किया है | जिसकी सूचना को जिला दुर्ग के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भापुसे.) को अवगत कराने पर त्वरित कार्यवाही करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिये गये दिशा निर्देश का पालन करते हुये थाना भिलाई भट्ठी पुलिस के द्वारा कार्यवाही किया जाकर पूर्व में आरोपी गणों को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय पेश किया गया है और घटना में प्रयुक्त वाहन स्वामी की पतासाजी किया जा रहा था |
आज दिनांक को घटना में प्रयुक्त वाहन नैनो कार के मालिक की जानकारी लेकर आरोपी विजय कुमार साहू पिता सगरू राम साहू उम्र 38 साल निवासी स्टेशन मरोदा थाना नेवई को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया जो कि आरोपीगण को अपना नैनो वाहन चोरी के सामान को निकालने के लिए उपलब्ध करवाना स्वीकार किया जिस पर आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है


