ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / भय दिखाकर रकम वसूली का मामला: जेल प्रशासन के सहयोग से जेल प्रहरी को किया गया गिरफ्तार

भय दिखाकर रकम वसूली का मामला: जेल प्रशासन के सहयोग से जेल प्रहरी को किया गया गिरफ्तार

प्रार्थी हनुमान नायक उर्फ हनु उम्र 28 साल, पता मरोदा टैंक, मार्केट लाईन थाना नेवई, जिला दुर्ग (छ०ग०) दिनाँक 02/04/2025 को थाना पद्मनाथपुर की रिपोर्ट पर थाना प‌द्मनाभपुर में अप.क. 92/2025, धारा 308(2), 308 (5), 111 (2) (ख), 3.5 बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।

पूर्व में प्रकरण के पांच आरोपियों इसराइल कुमार, अजय दीवान, प्रतीक वासनिक, संजय वासनिक एवं लोकेश्वरी साहू को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
विवेचना के दौरान आरोपी प्रतीक वासनिक ने जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा को पैसे भेजना बताया था। प्रकरण में जेल प्रहरी का नाम आने पर जेल प्रशासन के सहयोग से जेल प्रहरी दिवाकर सिंह पैकरा से पूछताछ करने पर बताया कि जेल में निरूद्ध बंदी संदीप वासनिक व्दारा आरोपी प्रतीक वासनिक के माध्यम से इसे पैसा भिजवाया है जो जेल में सामान पहुंचाने के एवज में लिया जाना स्वीकार किया । आरोपी के मोबाइल फोन पे पर रकम आना पाया गया । आरोपी के विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य पाये जाने से घटना में प्रयुक्त मोबाईल फोन व स्टेटमेंट जप्त आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है ।

आरोपी से पूछताछ, जप्ती एवं गिरफ्तारी में जेल प्रशासन का पूर्ण सहयोग रहा

पूर्व में गिरफ्तार आरोपी –
1- इसराइल कुमार 36 वर्ष प्रगति नगर गुरुद्वारे के सामने, छावनी
2- अजय दीवान 27 वर्ष शंकर नगर, दुर्गा चौक, मोहन नगर
3- प्रतीक वासनिक 24 वर्ष साक्षरता चौक चेतन किराना के पास केम्प-1 छावनी
4- संजय वासनिक 31 वर्ष गजानन मंदिर के पास मोहन नगर
5- लोकेश्वरी साहू 23 वर्ष साक्षरता चौक केम्प-1 छावनी

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *