



प्रार्थिया एस. सुनिता, स्वीपर मोहल्ला छावनी व्दारा थाना छावनी में रिपोर्ट किया गया कि चर्च के पास टूटा बोरिंग के पास आर. येशु बैठा था, जिसे एस. अभिषेक व्दारा यहां क्यों बैठा है अपने घर जा बोलकर विवाद करने लगा, जिसे मना करने की बात को लेकर वाद-विवाद हुआ, एस. येशु का पुत्र अपने पिता को चाकू लाकर दिया, जिससे एस. अभिषेक की हत्या करने की नियत से उसके पेट में चाकू से संघातिक वार किया, विधि से संघर्षरत बालक व्दारा पत्थर के टुकड़ा से मारना बताई। रिपोर्ट पर थाना छावनी में आरोपी एस. येशु, आर. शोभा एवं विधि से संघर्षरत बालक के विरूद्ध अप.क. 209/2025, घारा 296, 351(3), 115(2), 109, 3(5) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।



प्रकरण के आरोपियों को तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर घटना घटित किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपियों को विधिवत् गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
				
		