



यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा जिले की यातायात व्यवस्था को सुगम और सुरक्षित बनाने हेतु “ऑपरेशन सुरक्षा” अभियान चलाकर सडक के चार प्रमुख बिन्दुओं पर कार्य किया जा रहा है जिसमें सडको एवं चौक चौराहो की अभियात्रिकी त्रुटि को दूर करना, सडको से अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा को हटाना, वाहन चालको को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने यातायात जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करना एवं सडक दुर्घटनामें होने वाली मौत के कारण एवं लापरवाह चालको पर सख्त कार्यवाही किया जा रहा है।



आज दिनांक को यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा नो पार्किग में खडी वाहनों पर अभियान कार्यवाही की गई यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा लगातार ब्रिज के नीचे वाहन न खडा करने हेतु समझाईस दिये जाने के बावजूद वाहन चालको द्वारा कुम्हारी, सुपेला,पावर हाउस,ब्रिज के नीचे वाहन खडा किया गया था जिस पर दो पहिया वाहनों को क्रेन से उठाकर यातायात कार्यालय लाया गया एवं चार पहिया वाहनो में लॉक लगाने की कार्यवाही की गई इसी प्रकार नेहरू नगर एवं इंदिरा मार्केट मार्ग में सडक पर वाहन खडी करने वाले वाहन चालको पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा नो पार्किग के तहत कार्यवाही की गई साथ ही मालवीय नगर से पुलगांव चौक तक सडक एवं सडक किनारे बस खडी करने वाले पर भी कार्यवाही की गई।
अपीलः-यातायात पुलिस दुर्ग लगातार शहरवासियों से प्रेस /मीडिया, सोशल मीडिया एवं लगातार पेट्रोलिंग कर अपील करते हुए समझाईस दे रही है कि सडक पर वाहन खडा न करे जिससे ट्रॉफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
