



प्रार्थिया श्रीमती शांति खुटियारे उम्र 59 साल सा० ग्राम छाटा रिपोर्ट दर्ज करायी कि दिनांक 08.05.2025 के रात करीब 08.30 बजे इसका लड़का हरकिशन बस्ती तरफ से अपनी मोटर सायकल से घर की तरफ आ रहा था। हमारे पडोस में रहने वाली नुपुर अपने बच्चे एवं पति व दोनों देवर के सांथ रोड में बैठी थी। हरकिशन उसके बगल से मोटर सायकल चलाते हुए निकला तो नुपुर घटे उसे बोली कि अरे तू गाडी कैसे चला रहा है, मेरे बच्चे को मार डालेगा क्या कहकर गाली गलौज करने लगी। उसके पीछे नुपूर का पति शंकर, शंकर के भाई प्रदीप और ज्ञानेश्वर भी आ गये। प्रदीप स्टील का पाइप तथा शंकर और ज्ञानेश्वर हांथ में डंडा लेकर मेरे घर के दरवाजे के सामने हरकिशन का कालर पकडकर खींचते हुए बेदम मारपीट करने लगें और रोड किनारे बनी पक्की नाली मे जोर से ढकेल दिया। उनके मारपीट करने व ढकेलने से हरकिशन बेहोश जैसा हो गया तो चारो वहां से चले गये। प्रार्थीया अपने बहू सोनी के सांथ हरकिशन खुटियारे को नाली से उठाकर घर लाये और घर अंदर पलंग में सुला दिये। हरकिशन को खाना खाने के समय उठाये तो नही उठा कोई आवाज नही दिया फिर उपचार कराने अस्पताल ले गये थे। बाद में पता चला कि हरकिशन को अदरूनी चोंट के कारण मृत्यु हो गई है कि रिपोर्ट पर थाना उतई में अपराध क्रमांक 177/2025 धारा 296,115(2),105,3(5) BNS के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।



प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपीगण का पता हेतु टीम रवाना किया गया जो आरोपी शंकर घटे उम्र 30 साल, श्रीमति नुपुर घटे उम्र 25 साल, प्रदीप भोगरे उम्र 20 साल, ज्ञानेश्वर भोगरे उम्र 24 साल हिरासत में लेकर कडाई से पुछताछ किया गया जो अपना जुर्म करना स्वीकार किये । आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उत ईनिरीक्षक विपिन रंगारी, उप निरी० कमल सिंह सेंगर उप निरी० प्रमोद कुमार सिन्हा, प्र०आर० महेश देवांगन आर0 धुवनारायण चंद्रकार, राजीव दुबे, दुष्यंत लहरे , हुलेश्वर साहू, मुकेश यादव, दिलीप सिदार लक्ष्मी नारायण,शिखर भट्ट, म० आर० पूजा सोनकर, बिंदु भाले की भूमिका उल्लेखनीय रही ।
Jagatbhumi Just another WordPress site
