



दिनांक 09/05/2025 को मुखबिर सूचना मिली कि होण्डा शोरूम के पीछे एवेन्यु रोड पावर हाऊस भिलाई के पास एक महिला नीले रंग का एक्टीवा क्रं. GC07 CH 2876 में गांजा रखकर बेचने हेतु ग्राहक की तलाश कर रही है, इस सूचना पर उक्त स्थान पर पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर दबिश देकर महिला को पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम अकुला मीना उर्फ कर्री उर्फ सुनीता कैनाल रोड परसुराम चौक के पास छावनी में रहना बतायी, जिसके कब्जे से मादक पदार्थ गांजा 1.200 कि.ग्रा. कीमती लगभग 10,000 रूपये एवं एक नीले रंग का एक्टीवा क्रं. GC07 CH 2876 कीमती करीबन 50,000 रूपये जुमला कीमती 60,000 रूपये विधिवत बरामद किया गया । आरोपिया के विरुद्ध थाना छावनी में अपराध क्रं. 207/25 धारा 20 ( बी ) एनडीपीएस एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है ।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक नवी मोनिका पाण्डेय, थाना प्रभारी छावनी, सउनि विनय कुमार रजक, प्रधान आरक्षक उमेश गंगराले, आरक्षक नितिन सिंह, तालेन्द्र चन्द्राकर की भूमिका उल्लेखनीय रही ।



गिरफ्तार आरोपियां
अकुला मीना उर्फ कर्री उर्फ सुनीता निवासी सडक 11 जोन 01 कैनाल रोड, परशुराम चौक के पास, छावनी
Jagatbhumi Just another WordPress site
