



दुर्ग जिले के रिसाली क्षेत्र में हिंद नगर बाजार पारा तालाब के पास कुछ नशेड़ियों ने एक युवक पर शराब की बोतल से हमला कर दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी डोमेंद्र को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है। मामला नेवई थाना क्षेत्र का है।



दरअसल, तालाब से लगा मोहन उर्फ मेहतरू ताम्रकार (45) का घर है। तालाब के पास हर दिन नशेड़ियों का जमावड़ा लगा रहता है। आए दिन नशे की हालत में गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। इससे मोहन और उसका परिवार काफी परेशान था।
सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे कुछ नशेड़ी युवक आपस में गाली-गलौज कर रहे थे। यह देख मोहन ने युवकों को वहां से जाने के लिए कहा। उसने बोला कि उसका घर बगल में है और उनकी गाली गलौज से उसे परेशानी हो रही है। जिस पर शिवाजी चौक रिसाली निवासी डोमेंद्र और उसका दोस्त उससे झगड़ा करने लगा।
उन लोगों ने मोहन से गाली-गलौज शुरू कर दी। इससे मोहन गुस्से में आ गया और डोमेंद्र को थप्पड़ मार दिया। इससे वो इतने गुस्से में आ गया कि उसने शराब की बोतल को पत्थर पर पटकर कर तोड़ा, फिर हमला कर दिया। उसने मोहन पर कई बार हमला कर दिया। जिससे वो लहूलुहान होकर गिर गया।
जब मोहन खून से लथपथ होकर गिरा तो आरोपी भाग गए। वहां मौजूद कुछ लोगों ने तुरंत शोर मचाया और मोहन ताम्रकार को एक निजी अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। थाना प्रभारी आनंद शुक्ला लोगों से पूछताछ कर रहे हैं।
Jagatbhumi Just another WordPress site
