ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ग्राम अण्डा की महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री आवास, पहली किस्त की राशि पहुंची खाते में

ग्राम अण्डा की महिलाओं को मिला प्रधानमंत्री आवास, पहली किस्त की राशि पहुंची खाते में

दुर्ग :  सरकारी कर्मचारी ने उसे फोन कर बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनके घर की स्वीकृति हो गई है और पहली किस्त की राशि खाते में आ चुकी है, तो श्रीमती झरना कुछ पल तक कुछ कह ही नहीं सकीं और बस इतना कहा “अब मेरा भी एक दिन पक्का घर होगा।“

श्रीमती झरना पिछले कई सालों से मिट्टी की झोपड़ी में अपने पति और बच्चों के साथ रह रही थीं। हर बरसात में दीवारें गिरने लगती थीं, छत टपकती थी, लेकिन आर्थिक हालत ऐसी नहीं थी कि खुद से कुछ कर पाएं। कई बार उम्मीद की लेकिन कुछ नहीं हुआ। इस बार जब सुशासन तिहार के प्रथम चरण में आवेदन किया, तो किस्मत ने साथ दे दिया। गांव के सचिव और सरपंच ने उन्हें आवेदन भरने में मदद की थी और बार-बार आश्वासन दिया कि सरकार इस बार सच में गरीबों की सुनेगी। आज जब राशि आई, तो श्रीमती झरना को भरोसा हो गया कि सरकार की योजना सिर्फ कागज़ों में नहीं, जमीन पर उतर रही है।

अण्डा गांव के अन्य महिला श्रीमती अमरीका बाई, श्रीमती देवकी जोशी, श्रीमती बुधियारिन को भी प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृति प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। ग्राम अण्डा की सभी महिलाओं ने अपनी-अपनी खुशियां जाहिर की। अन्य महिलाओं ने कहा कि अब उन्हें भी उम्मीद है कि अगली बार उनका भी नंबर आएगा। प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में ग्राम अण्डा की महिलाओं ने कहा कि यह केवल एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि उसका जीवन बदलने वाला मोड़ बन गई है। अब वह अपने सपनों के घर को ईट, गारे, सीमेंट से बनते देखेगी।

About jagatadmin

Check Also

जेल में बंद पूर्व मंत्री लखमा की जमानत याचिका खारिज, Chhattisgarh HC ने कहा- सबूतों से छेड़छाड़ का खतरा

बिलासपुर: छत्तीसगढ़ हाई कोर्ट ने पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा की जमानत याचिका खारिज कर दी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *