



आज दिनांक को थाना सुपेला क्षेत्रान्तर्गत प्रातः लक्ष्मी नगर सूरज किराना स्टोर के पास षड़यंत्रपूर्वक रोहित तिवारी एवं राजा पिल्ले व्दारा राहुल को जान से मारने की नियत से बकरा काटने वाले चापड़ से प्राणघातक हमला कर, चोट पहुंचाकर गंभीर रूप से घायल किया गया। प्रार्थी बजरंगी लाल की रिपोर्ट पर थाना सुपेला में अप.क.-495/2025, धारा 109 (1), 61 (2) बीएनएस कायम कर विवेचना में लिया गया ।



मामले की गंभीरता को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल पुलिस टीम व्दारा आरोपियों की पतासाजी कर आरोपी रोहित तिवारी एवं सूरज साहनी को गिरफ्तार किया गया है।
Jagatbhumi Just another WordPress site
