



ग्राम लोहरसी आरोपिया श्रीमति देवन्तीन मेहर के मकान में अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा बिक्री करने एवं रखने की सूचना पर ‘‘ संकल्प एक युध्द नषे के विरूध्द ’’ के
अंतर्गत् श्रीमान् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, जिला दुर्ग श्री विजय अग्रवाल के निर्देष पर एवं अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (ग्रामीण) जिला दुर्ग श्री अभिषेक झा तथा श्रीमान् पुलिस अनुविभागीय अधिकारी महोदय पाटन, जिला दुर्ग श्री अनुप लकड़ा के मार्ग दर्षन में थाना प्रभारी पाटन निरीक्षक श्री अनिल कुमार साहू के कुषल नेतृत्व में थाना स्टाफ एवं एसीसीयू की संयुक्त टीम द्वारा ग्राम लोहरसी निवासी श्रीमति देवन्तीन मेहर नामक महिला के मकान की घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां आरोपिया श्रीमति देवन्तीन मेहर पति अनिल मेहर उम्र 40 वर्ष निवासी बड़े पारा, ग्राम लोहरसी, थाना पाटन जिला दुर्ग (छ.ग.) के पास से 565 ग्राम कीमती 6,000 रूपये मादक पदार्थ गांजा भरा हुआ एवं 1,660 रूपये
नगदी बिक्री रकम जुमला कीमती 7,660 रूपये मिला जिसे जप्त कर आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेजा गया।



Jagatbhumi Just another WordPress site
