



विद्यालय के पुस्तकीय-ज्ञान से दूर कला के रोमांचक प्रागंण में व्यक्तित्व निर्माण हेतु हॉलिस्टिक कैम्प का आयोजन दिनांक 25 अप्रैल 2025 से प्रारंभ किया गयाA जिसकी शुरुआत शाला प्राचार्य विपिन कुमार ने साक्षी मशाल जलाकर की । इसमें कक्षा नर्सरी से नवमी तक के विद्यार्थियों ने अपनी-अपनी रुचिया के अनुसार भाग लिया। तीसरी से नवीं कक्षाओं में कला&खेल की दुनिया में आउटडोर खेलों में लगभग एक दर्जन खेलों को समाहित किया गया । वहीं इनडोर की कक्षाओं में 18 प्रकार की विभिन्न कलाओं का प्रशिक्षण दिया गया।
“बालवाटिका” के विद्यार्थियों को भी भिन्न -भिन्न खेलों और कलाओं को सिखाया गया । समापन दिवस पर शिक्षको द्वारा काल्पनिक “बर्फ़ -जगत” की रचना की और समुद्र तट पर पूलपार्टी कराई गई। इस आयोजन के संदर्भ मे शकुन्तला ग्रुप ऑफ़ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा जी ने कहा कि आज की बदलती शिक्षा प्रणाली को ध्यान में रखकर “स्कूल कैम्पस” में छात्रों के व्यक्तित्व विकास और प्रयोगात्मक ज्ञान के लिए यह कैम्प गुणवत्ता के बहुआयामी परिणाम देते हैं। शहरी जीवन शैली में यह आयोजन छात्रों के रचनात्मक ज्ञान को सहज प्रभावित करता है। काल-स्वास्थ्य और स्वाद की त्रिवेणी में यह आयोजन पूर्ण हुआ।
शिविर समापन के इस अवसर पर मेनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय रिसाली सेक्टर) एवं समस्त गणमान्यों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया ।



Jagatbhumi Just another WordPress site
				
		