



दिनांक 29.03.2025 को प्रार्थी अजीजूल हसन पिता अब्दुल असमत निवासी टाटा लाईन कोहका चौकी स्मृति नगर थाना सुपेला ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 28.03.2025 को दोपहर 1.00 बजे मस्जिद से पैदल कोहका जा रहा था कि उसी समय मोटर सायकिल सीजी 07 बीएक्स 2867 में दो व्यक्ति मोबाईल को झपटकर भाग गये है तत्संबंध में थाना सुपेला चौकी स्मृति नगर में अपराध क्रमांक 333/2025 धारा 304,3(5) बी.एन.एस कायम किया गया है।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए तत्काल श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री जितेन्द्र कुमार शुक्ला (भापुसे) एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री सुखनंदन राठौर के निर्देशन एवं श्रीमान् नगर पुलिस अधीक्षक श्री सत्यप्रकाश तिवारी के मार्गदर्शन में आरोपी की पतातलाश हेतु निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, सउनि बाबुलाल के द्वारा टीम गठित कर आरोपीयों का पता तलाश किया गया जो विधि से संघर्षरत दो बालक को पकड़ा गया, जिनके कब्जे से झपटमारी किये गये मोबाईल कीमती 5000 रू को जप्ती कर तत्वरित कार्यवाही करते विधि से संघर्षरत बालकों को माननीय किशोर न्याय बोर्ड न्यायालय दुर्ग पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर बाल सम्प्रेक्षण गृह भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक राजेश मिश्रा थाना प्रभारी सुपेला, सउनि बाबुलाल साहू, कमल नारायण, हर्षित शुक्ला, तुषार, सविन्दर सिंह, कौशलेन्द्र सिंह , का कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा।


