नंदिनी रोड मार्ग में प्रतिबंध समय में प्रवेश करने वाले भारी वाहनों पर की गई कार्यवाही

पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री जितेन्द्र शुक्ला के निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, (यातायात ) सुश्री ऋचा मिश्रा के मार्ग दर्शन में तथा उप पुलिस अधीक्षक, (यातायात) श्री सतानंद विध्यराज के नेतृत्व में सडक दुर्घटनाओं को रोकने हेतु यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा ऐसे भारी वाहन जो प्रतिबंधित क्षेत्र एवं मार्केट/ आवासीय क्षेत्र में प्रवेश करने पाये जाने पर कार्यवाही की जा रही है।

विगत माह जिला दंडाधिकारी दुर्ग महोदय द्वारा सेक्टर मुर्गा चौक सें छावनी चौक तक यह मार्ग अधिक भीड भाड होने तथा मार्ग की चौडाई सक्रिय होने से साथ ही आवासीय क्षेत्र होने पर सडक दुर्घटनाओं की संभावना को देखते हुए सुबह 06 बजे सें देर रात तक भारी वाहनों के लिये इस मार्ग को प्रतिबंधित किया गया है परंतु आज दिनांक को सहायक उप निरीक्षक दयालु राम द्वारा पेट्रोलिंग करते समय उक्त प्रतिबंध मार्ग में भारी वाहन प्रवेश करते पाए जाने पर वाहनों को अग्रिम कार्रवाई हेतु यातायात कार्यालय नेहरू नगर लाया गया तत्पश्चात प्रत्येक वाहन चालकों पर मोटर व्हीकल एक्ट की धारा प्रतिबंधित क्षेत्र में प्रवेश करने के तहत कार्रवाई करते हुए ₹12000 समंस वसूल किए गए। साथ ही वाहन चालको को इस मार्ग में प्रातः 06 बजे सें देर रात तक प्रवेश ना करने समझाईस दी गई और अन्य वाहन चालक/मालिक को भी सूचना देने बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post ‘भारत की कोशिश में चीन डाल रहा बाधा’, आर्मी चीफ का बड़ा दावा; बोले- अगर जनरल बिपिन रावत होते तो…
Next post होली खेलने गया था भईया के ससुराल, साली की भर दी मांग, फिर घरवालों ने …