ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से गरीब परिवार के मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से गरीब परिवार के मृत व्यक्ति का अंतिम संस्कार किया गया

भिलाई : आज सुबह हेल्पलाइन नंबर पर कॉल आया कि वेंकटेश्वर टॉकीज के पीछे एक सिख परिवार में पति की मृत्यु राधिका नगर मैं हुई है एंबुलेंस की जरूरत है गाड़ी के माध्यम से मृत शरीर को उनके घर पहुंचाया गया घर पर पत्नी , 4 वर्ष का बेटा और 13 वर्ष की बेटी जो कि किराए के घर पर रहते है मृत्यु का कारण तबियत खराब होना बताई गई इसकी जानकारी तुरंत यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह और कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी को दी उन्होंने तुरंत परिवार की पूरी मदद करने के लिए बोला गया उपाध्यक्ष रंजीत सिंह जी ने लंगर सेवा , गाड़ी की व्यवस्था की और कफ़न ,दफन का पूरा सामान यहां तक कि मृत शरीर के लिए कुर्ता ,पजामा , कसेरा और पगड़ी का कपड़ा समिति की तरफ से किया गया साथ ही साथ मुक्तिधाम तक की सभी सेवा यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा की गई अंतिम यात्रा के बाद सुपेला गुरुद्वारा साहिब मैं लंगर सेवा की गई जो भी यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के सहयोग से हुई ।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *