ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / पीस ऑडिटोरियम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, भिलाई वासी बनें परमात्मा शिव के गले का हार

पीस ऑडिटोरियम में बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया महाशिवरात्रि पर्व, भिलाई वासी बनें परमात्मा शिव के गले का हार

भिलाई : प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय द्वारा सेक्टर 7 स्थित अन्तरदिशा भवन के पीस ऑडिटोरियम में महाशिवरात्रि पर्व बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित इंदौर जोन की क्षेत्रीय निदेशिका राजयोगिनी हेमलता दीदी और भिलाई सेवाकेंद्रो की निदेशिका आशा दीदी जी ने परमात्म स्मृति में दीपक जलाकर, शिव ध्वजारोहण के पश्चात रुद्राक्ष,चंदन,तुलसी व रंग बिरंगी फूलों की माला शिव ज्योत्र्लिंग पर अर्पण की, जिसमें समस्त भिलाई वासियों की भावनाएं समाई हुई थी|

निराकार शिव परमात्मा की याद में विशेष विश्व शांति के निम्मित भोग अर्पित किया गया|

ब्रह्माकुमारी दीदियों ने सभी ब्रह्मावत्सो को प्रतिज्ञा कराते हुए यह शुभ संकल्प लिया की अपनी कमजोरीयों को शिव पर अर्पित कर परमात्मा की याद से सदा संतुष्ट रह हर एक के साथ मधुरता संपन्न व्यवहार एवं सम्मानजनक बोल से स्वयं के परिवर्तन से विश्व का परिवर्तन करेंगे।

इस सूअवसर पर को रंग बिरंगे गुब्बारों को नील गगन में छोड़ते समय ब्रह्मावत्सो को सदा मन से ख़ुशी व उमंग उत्साह में रहने की प्रेरणा दे रहा था।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *