ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने दिए 5 बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई ने दिए 5 बच्चों को छात्रवृत्ति के चेक

आज यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के द्वारा 5 उद्देश्य मैं अपना पहला उद्देश्य जो कि सिख समाज के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के परिवार बच्चों के लिए छात्रवृत्ति योजना के तहत स्कूल मैं 5 बच्चों की फीस के लिए चेक प्रदान किया गया यूथ सिख सेवा समिति के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह जी ने भिलाई के सभी गुरुद्वारा साहिब मैं छात्रवृत्ति के फॉर्म दिए जिसे बच्चों के द्वारा भर कर यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के ऑफिस मैं जमा किए गए इसके बाद यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह जी ने एक टीम बनाई और सभी बच्चों के घर जाकर बारीकी से जांच की और सभी की जानकारी ली साथ ही साथ घर के आस पास के लोगों से भी परिवार की जानकारी ली इसके बाद आज दिनांक 18/02/2025 को यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के ऑफिस मैं बच्चों और उनके परिवार को बुला कर चेक प्रदान किए कुल 5 बच्चों को चेक दिए गए जिसमें 1 बच्चा एम जी एम गगन दीप सिंह क्लास 4 जिसे 19750 का चेक दिया गया मैं तथा 4 बच्चे गुरुनानक स्कूल हरलीन कौर क्लास 9 और गुरलीन कौर क्लास 9 दोनों का 25000 रुपए का चेक, सुखप्रीत सिंह क्लास 5 क़ो 16940 का चेक और जसप्रीत सिंह क्लास 4 क़ो 9980 का चेक प्रदान किया गया |

यूथ सिख सेवा समिति भिलाई जब से बनी है तब से नेक कार्य मैं अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है ।
आज के कार्यक्रम मैं यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के अध्यक्ष इंदरजीत सिंह, कोषाध्यक्ष मलकीत सिंह,महासचिव जसवंत सिंह सैनी, उपाध्यक्ष रंजीत सिंह, उपाध्यक्ष हरनेक सिंह सैनी, सचिव विक्रम सिंह, सचिव इंदरजीत सिंह सैनी, सचिव हरपाल सिंग, खेल खुद समिति से हरजिन्दर सिंग, विवाह समिति से सर्वजीत कौर परमजीत कौर, कुलवंत कौर, सलविंदर कौर,रसपाल कौर आज के यूथ सिख सेवा समिति भिलाई के कार्यक्रम मैं मौजूद थे।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *