ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही: नवजात शिशु को असुरक्षित छोडने वाले गिरफ्तार….

मोहन नगर पुलिस की त्वरित कार्यवाही: नवजात शिशु को असुरक्षित छोडने वाले गिरफ्तार….

दुर्ग । दिनांक 07-08.02.2025 की दरमियान रात सूचना प्राप्त हुआ कि दो लडके जिला अस्पताल दुर्ग मे नवजात शिशु बालक को ईलाज हेतु लाये तथा बता रहे हैं कि मुकुट नगर तितुरडीह दुर्ग के पास झाडियो मे बच्चा रोते हुआ मिला है कि सूचना पर जिला अस्पताल दुर्ग गये तथा वहा पर नवजात शिशु बालक को ईलाज हेतु लाने वाले युवक गुरूदर्शन सिह संयु एवं यश साहू सकिनान आदित्य नगर दुर्ग से मिला जो उक्त बात को समर्थन किया।

मामला नवजात शिशु को परित्याग के आशय से असुरक्षित स्थान पर छोडने का गंभीर मामला होने से जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के निर्देशन में सुख्खनंदन राठौर (रापुसे) अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) दुर्ग एवं श्री राहुल बंसल (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में निरीक्षक शिव चंद्रा थाना प्रभारी मोहन नगर दुर्ग के नेतृत्व में टीम गठित कर आरोपी पतासाजी हेतु लगाया गया।

तकनीकी एवं अन्य जानकारी पर प्रार्थी गुरूदर्शन सिह संधु द्वारा लिखाये रिपोर्ट पर संदेह होने पर प्रकरण के प्रार्थी गुरूदर्शन सिह संधु से पुछताछ करने पर वह स्वीकार किया कि बताया कि वह शीतल साहू से करीब डेढ वर्षों से प्रेम करता है तथा इनके बीच रजामंदी से कई बार शारीरिक संबंध स्थापित हुआ है।

जिसके चलते शीतल साहू गर्भवती हो गई। जिसने दिनांक 07-08.02.2025 के दरमियानी रात अपने घर के बाथरूम मे एक नवजात शिशु बालक को जन्म देने पश्चात बाथरूम की खिडकी तरफ से बालक को नारफुल सहित फेंक दी उसके बाद शीतल साहू द्वारा अपने प्रेमी गुरूदर्शन सिह संधु को फोन से घटना के बारे मे बतायी तब गुरुदर्शन सिह संधु अपने दोस्त यश साहू के साथ आकर नवजात शिशु बालक को उठाकर जिला अस्पताल दुर्ग ईलाज हेतु ले गये।

तथा गुरूदर्शन सिंह संधु द्वारा पुलिस को गुमराह करने के लिए झुठी एवं मनगढंत कहानी बनाकर पेश किया। आरोपीगण को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में चाना प्रभारी मोहन नगर शिव चंद्रा, सउनि. राजेन्द्र देशमुख, महिला प्रधान आरक्षक मेनू ठाकुर, महिला आरक्षक सुमित्रा साहू, एवं अन्य की विशेष भूमिका रही।

नाम आरोपी

1. गुरू दर्शन सिंह सन्धु पिता स्व. लाभ सिंह सन्धु उम्र 32 साल साकिन आदित्य नगर वार्ड नंबर 20 पानी टंकी के पास दुर्ग

2. शीतल साहू पिता तामेश्वर साहू उम्र 21 साल साकिन आदित्य नगर पानी टंकी के पास तितुरडीह दुर्ग

3. यश साहू पिता जागेश्वर साहू उम्र 21 साल साकिन आदित्य नगर दुर्ग

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *