ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / जिला पंचायत सदस्य हेतु 05 नामांकन हुए जमा, पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य हेतु बड़ी तदाद में हुआ नामांकन

जिला पंचायत सदस्य हेतु 05 नामांकन हुए जमा, पंच, सरपंच एवं जनपद सदस्य हेतु बड़ी तदाद में हुआ नामांकन

दुर्ग : त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन वर्ष 2024-25 में जिला दुर्ग अंतर्गत जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, सरपंच एवं पंच पद के लिए नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 27 जनवरी 2025 से प्रारंभ हो गई है। नाम निर्देशन पत्र दाखिल करने की अंतिम तारीख 03 फरवरी 2025 समय 10.30 बजे से 3.00 बजे तक निर्धारित है। जिला पंचायत सदस्य हेतु नामांकन जिला पंचायत भवन दुर्ग में एवं जनपद पंचायत सदस्य हेतु नामांकन विकासखण्ड मुख्यालय स्थित संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय दुर्ग/धमधा/पाटन में प्राप्त किया जा रहा है। पंच एवं सरपंच पद हेतु तीनों जनपद पंचायत क्षेत्र में विभिन्न सेक्टर/कलस्टर मुख्यालय प्राप्त किये जा रहे है। जिला पंचायत सदस्य के लिए आज 30 जनवरी 2025 को 05 नामांकन रिटर्निंग अधिकारी श्री बजरंग कुमार दुबे के द्वारा प्राप्त किया गया।

इसी प्रकार जनपद पंचायत पाटन अंतर्गत पंच पद हेतु 593 नामांकन पत्र प्राप्त हुए, सरपंच पद हेतु 111 नामांकन पत्र प्राप्त हुए और जनपद सदस्य हेतु 15 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती मीना साहू एवं सहायक रिटर्निग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये तथा जनपद पंचायत दुर्ग अंतर्गत पंच पद हेतु 304 नामांकन पत्र प्राप्त किये गये, सरपंच पद हेतु 21 नामांकन पत्र प्राप्त किये, जनपद सदस्य हेतु 15 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री पंचराम सलामे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये। जनपद पंचायत धमधा अंतर्गत जनपद पंचायत क्षेत्र पंच पद हेतु 522 नामांकन पत्र प्राप्त किये है, सरपंच पद हेतु 114 नामांकन पत्र प्राप्त किये और जनपद सदस्य हेतु 17 नामांकन पत्र रिटर्निंग अधिकारी श्री तारसिंह खरे एवं सहायक रिटर्निंग अधिकारी के द्वारा प्राप्त किये गये हैं।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *