ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / उतई नगर पंचायत चुनाव संबंधित आवश्यक कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

उतई नगर पंचायत चुनाव संबंधित आवश्यक कार्यकारिणी बैठक में शामिल हुए दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

आज दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम उतई में नगर पंचायत चुनाव के संदर्भ में आयोजित उतई मण्डल व नगर स्तरीय बैठक में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर सम्मिलित हुआ और चुनाव पुर्व की संपूर्ण तैयारियों की समीक्षा, चुनाव कार्यालय की व्यवस्था, अभियान की समीक्षा आदि विषयों पर चर्चा की। देवतुल्य कार्यकर्ता को प्रणाम किया और उनको अपने – अपने दायित्व को निर्वाह करने के लिए प्रेरित किया।

इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष पद प्रत्याशी सरस्वती नरेन्द्र साहू, पार्षद पद प्रत्याशी वार्ड 01 मोतीम ठाकुर वार्ड 02 सोमेन्द्र सोनू राजपूत 03 सुरेन्द्र वर्मा,04,लक्ष्मीनारायण साहू,वार्ड05 सतीश कुमार चंद्राकर, वार्ड 06लता सोनवानी वार्ड 07 भीमसेन सिन्हा,08 तेज बाई सिन्हा, वार्ड 09 चेतन चिंटू सिन्हा वार्ड 10 खूबी राम साहू, वार्ड 11 नारायण देशमुख, वार्ड 12 अनीता नीलम गड़े, वार्ड 13 गीतेश कुमार ठाकुर, वार्ड 14संगीता रजक वार्ड 15 सुनीता गौतम चंद्राकर व भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता जिला मंत्री रोहित साहू,मंडल अध्यक्ष शीतल ठाकुर, महामंत्री सोनू राजपूत, सतीश चंद्राकर, लक्ष्मी नारायण साहू, चंदू देवांगन, रूपेश पारख, हूब लाल, सोहन रिगरी, नरेंद्र साहू, ममता चंद्राकर, विनोद, चिंटू सिंह, कांति साहू, दानेश्वरी देशमुख, संगीत रजक, ताकेश्वर, तुलु राम साहू, घनश्याम चंद्राकर, हरीश यादव, राजकुमार, भीमसेन, गौतम चंद्राकर आमजन व भाजपा कार्यकर्ता बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने कहा छत्तीसगढ़ की जनता ने हमे विधानसभा एवं लोकसभा चुनाव में भाजपा को अपना भरपूर आशीर्वाद दिया था। निश्चित ही इस बार भी नगर निगम सहित सभी नगरीय निकायों में भी प्रचंड मतों से भाजपा की जीत होगी।

आप सभी को हमारी डबल इंजन की सरकार की जन कल्याण योजना को लेकर घर घर जाना है जिसका लाभ जनता को सीधा मिला रहा है हमारी सरकार ने प्रदेश में ‘मोदी की गारंटी’ के सभी बड़े वादों को प्राथमिकता से पूरा किया है। इसका समुचित लाभ नगरीय निकायों और ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को मिल रहा है।आगे कहा पिछले एक वर्ष में हमारी सरकार ने कोने-कोने तक छत्तीसगढ़ को संवारने हेतु पूरी प्रतिबद्धता से कार्य किया है। विकास के ध्येय को फलीभूत करते हुए राज्य ने अभूतपूर्व प्रगति की है। इसका लाभ सीधा में नगरीय निकायों के चुनावों में मिलेगा और हम बड़ी संख्या में जीत दर्ज करेंगे ।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *