



श्री जितेन्द्र शुक्ला पुलिस अधीक्षक दुर्ग, श्री सुखनंदन राठौर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर, श्री सत्यप्रकाश तिवारी नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर के निर्देशन में नशे के विरूद्ध एक संकल्प अभियान चलाया जा रहा है जिसके अंतर्गत जिला दुर्ग में अवैध नशे के व्यपार करने वालो के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में दिनांक 27.01.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि कैम्प-1 वृंदा नगर दशहरा मैदान दच्छु बाड़ी गली के पास एक व्यक्ति रंग सावला कद लगभग 5 फीट 6 इंच पतला दुबला लाईट ग्रीन कलर का टी-शर्ट एवं काला कलर का लोवर पहना है तथा एक महिला मोटी तगड़ी फीका गुलाबी रंग का सलवार सुट काला स्कार्फ पहनी है जो अपने घर के पास अवैध रूप से गांजा रखकर बिक्री कर रहे है की सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहॉ मुखबीर के बताये हुलिया वाले व्यक्ति एवं महिला को पकड़ा गया। जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल सिंह पिता बलविन्दर सिंह उम्र 27 वर्ष साकिन कैम्प-1 वृंदा नगर दच्छु बाड़ी के पास थाना वैशाली नगर तथा पूजा कौर पति रूपेश कुमार जंघेल उम्र 30 वर्ष साकिन कैम्प-1 वृंदा नगर दच्छु बाड़ी के पास थाना वैशाली नगर का निवासी होना बतायें आरेपी विशाल के कब्जे से एक सफेद कलर के थैला के अंदर रखे 41 नग कागज की पुड़िया में गांजा 190 ग्राम एवं प्लास्टिक की झिल्ली में रखे खुला गांजा 560 ग्राम व बिक्री रकम नगदी 1500/- रूप्ये तथा आरोपीया पूजा कौर के पास से एक पीले कलर के थैला में कागज की पुड़िया में रखे गांजा 100 ग्राम एवं खुला गांजा 350 ग्राम एवं बिक्री रकम 1000/- रूप्ये बरामद किया गया। आरोपी विशाल सिंह का मेमोरण्डम कथन लेकर मादक पदार्थ गांजा के सबंध में पूछताछ किये जाने पर उक्त मादक पदार्थ गांजा को लगभग 06 माह हो रहा है इसके रिश्ते की बहन पूजा कौर कागज की पुड़िया बनाकर बेचने के लिये देती है जिसे मै घुमघुम कर गली मे थैला में रखकर प्रत्येक पुड़िया को 100 रूप्ये मे बिक्री करना तथा बिक्री रकम को पूजा कौर में देना बताया। आरोपिया पूजा कौर का मेमोरण्डम कथन लेकर मादक पदार्थ के संबंध में पूछताछ किया गया जिन्होने बतायी कि लगभग 06 माह पहले एक उड़िसा का रहने वाला व्यक्ति जिसका नाम तथा मोबाईल नंबर नही जानती हूॅ उसके पास से गांजा खरिदना तथा एक सप्ताह पूर्व 02 किलो ग्राम गांजा लेकर आया था जिसे 20000/ रूप्ये में खरिदना बतायी। जिसके संबंध में विवेचना जारी है। आरोपीगणों का कृत्य धारा सदर का अपराध कारित किया जाना पाये जाने से थाना वैशाली नगर में अप0क्र0-26/2025 धारा 20(ख) एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगणों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।


