ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / स्ट्रीट लाइट की रोशनी में खेल रहे थे जुआ, दुर्ग पुलिस की रेड, आधा दर्जन गिरफ्त में

स्ट्रीट लाइट की रोशनी में खेल रहे थे जुआ, दुर्ग पुलिस की रेड, आधा दर्जन गिरफ्त में

भिलाई नगर। सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने वाले आधा दर्जन जुआरियों को पकड़ने में दुर्ग पुलिस सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियो से 52 पत्ती ताश एवं 18,000/- नगदी राशि बरामद की गई है। आरोपी स्ट्रीट लाइट की रोशनी में जुआ खेल रहे थे।

नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों में जुआ खेलने वालो की धरपकड़ हेतु प्रभावी अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम कल रात्रि में जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि वृंदा नगर छपरा मोहल्ला गली में बिजली खंभे के लाईट के नीचे कुछ लोग ताश की पत्ती से रूप्ये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे है। उप निरीक्षक अमित कुमार अंदानी थाना प्रभारी वैशाली नगर द्वारा तत्काल पुलिस पेट्रोलिंग टीम को मौके रवाना किया गया। पुलिस पार्टी के मौके पर पहुँचने पर कुछ लोग पुलिस को देखकर भाग रहे थे जिसे पुलिस पार्टी द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (01) सुखदेव सोनकर पिता स्व० जगदीश सोनकर उम्र 39 वर्ष साकिन जवाहर नगर हनुमान मंदिर के पास भिलाई (02) राहुल यादव पिता कृष्ण मुरारी उम्र 31 वर्ष साकिन हनुमान मंदिर के पास छपरा मोहल्ला वृंदा नगर (03) मनीष लाडेकर पिता देवी लाल लाडेकर उम्र 31 वर्ष साकिन पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास छपरा मोहल्ला वृंदा नगर, (04) विश्वजीत यादव पिता वीरेन्द्र यादव साकिन पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास छपरा मोहल्ला वृंदा नगर भिलाई (05) प्रेम सिंह पिता राजेश्वर सिंह साकिन पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास छपरा मोहल्ला वृंदा नगर भिलाई (06) मनीष राजपुत पिता कन्हैया लाल उम्र 37 वर्ष साकिन कैमप-1 वृंदा नगर शासकीय स्कूल के पीछे भिलाई का निवासी बताये। आरोपीगणों के कब्जे से 52 पत्ती ताश एवं नगद 18000/- रूप्ये जप्त किया गया। आरोपियों के खिलाफ थाना वैशाली नगर में अप00-13/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 3(2) का अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर अपराध जमानतीय होने से जमानत मुचलका पर रिहा किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका रही।

 

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *