ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / 16 वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सेक्टर 1 क्लब को प्राप्त हुए 1 स्वर्ण ,1 रजत और 1कांस्य पदक

16 वीं राज्य स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता में सेक्टर 1 क्लब को प्राप्त हुए 1 स्वर्ण ,1 रजत और 1कांस्य पदक

16th छत्तीसगढ़ स्टेट सीनियर पुरुष एवं सीनियर महिला बॉक्सिंग चैंपियनशिप जो कि हाउसिंग बोर्ड के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक् में 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक हुई और हमारे खिलाड़ी विजेताए जिनमें से सोनम (women’s) 45 से 50 किलोवर्ग में स्वर्ण पदक प्राप्त किया , सुप्रिया गुप्ता 50 से 55 किलोवर्ग मई कांस्य पदक प्राप्त किया और मयूर चंद्रप्रसाद (men’s) 60 से 65 किलोवर्ग मई रजत पदक प्राप्त किया उन्हें छत्तीसगढ़ स्टेट बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष – श्री मान आर. राजेंद्रन जी , जनरल सेक्रेटरी- सी. एम.ठाकुर एवं सभी पदाधिकारी-गण ,रेफरी एवं officials एवं सेक्टर 1 स्टार बॉक्सिंग क्लब के अध्यक्ष बीरेंद्र यादव और कमेटी मेंबर जिनमें से – प.के. राय ,बैनर्जी दादा, करण सोनकर ,दी. सुमन , नंदू राम टेके,आर. राजू ,सुशील ,हितेश साहू और coach कुलदीप सोनकर और assistance coach गुरविंदर सिंह ने कार्यक्रम विजेता-उपविजेता एवं प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी मुक्केबाज खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *