ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / ए.डी.एम. के साथ जिला प्रशासन के टीम पहुंचा उत्तम के घर नगपुरा, पी.एस.सी. में सफलता पर दी बधाई

ए.डी.एम. के साथ जिला प्रशासन के टीम पहुंचा उत्तम के घर नगपुरा, पी.एस.सी. में सफलता पर दी बधाई

दुर्ग/  दुर्ग जिले के ग्राम नगपुरा तहसील दुर्ग निवासी श्री उत्तम महोबिया पिता स्व श्री शिव कुमार महोबिया का छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग परीक्षा 2023 में टॉप टेन में आकर सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग के पद पर चयन होने पर कलेक्टर सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी के प्रतिनिधि के रूप में जिला प्रशासन से अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी श्री अरविन्द कुमार एक्का, एसडीएम दुर्ग श्री हरवंश सिंह मिरी, सहायक आयुक्त आदिम जाति कल्याण विभाग श्री हेमंत सिन्हा एवं अतिरिक्त तहसीलदार श्री हुलेश्वर खूंटे ने ग्राम नगपुरा में उनके निवास स्थान पहुँच कर उत्तम को बधाई एवं शुभकामनायें दी।

उत्तम महोबिया के साथ उनके परिवार में उनकी माता ज़ी सहित उनकी बहनों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी गई। उत्तम शुरू से मेधावी छात्र रहें है, प्राथमिक एवं मिडिल स्कूल, हाईहायर सेकेण्डरी तक स्कूली शिक्षा ग्राम नगपुरा में ही हुआ है। 12वीं में इन्होंने राज्य में टॉप टेन में स्थान बनाया था। उत्तम महोबिया ने 12 वीं के बाद रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज से मैकेनिकल ब्रांच से इंजीनियरिंग की पढ़ाई किया है। श्री महोबिया तीसरे प्रयास, तीसरे इंटरव्यू दिए थे और टॉप टेन में सफलता अर्जित किया है।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *