ताज़ा खबर
Home / Chhattisgarh / थाना उतई कार्यवाही, अपने ही घर में आग लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

थाना उतई कार्यवाही, अपने ही घर में आग लगाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

दुर्ग। दुर्ग के उतई थाना क्षेत्र में एक शराबी युवक ने अपने ही घर में आग लगा दी। कारण सिर्फ इतना था कि उसने अपनी मां से शराब पीने के लिए पैसे मांगे। मां ने पैसे देने से मना कर दिया। इससे वो इतने गुस्से में आ गया कि अपने घर को ही आग के हवाले कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पाटन SDOP हरीश पाटिल ने बताया कि घटना 2 नवंबर 2024 की है। उतई में रहने वाली लक्ष्मी श्रीवास ने अपने बेटे तरुण श्रीवास के खिलाफ थाना उतई में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उन्होंने बताया कि उनका बेटा तरुण आदतन शराबी है। उसके शराब पीने से वो तंग हैं। 2 नवंबर को भी वो शराब के नशे में घर आया और शराब पीने के लिए और पैसे की मांग करने लगा।

इस पर उन्होंने पैसे नहीं होने की बात कहते हुए देने से मना कर दिया। इसके बाद वो गुस्से आकर पास गांव में अपने मायके चली गईं। शाम को उनके छोटे बेटे का फोन आया कि तरुण ने घर में आग लगा दी है। आग लगने से उनके घर का सारा सामान जलकर राख हो गया। इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और जांच शुरू की। एसडीओपी हरीश पाटिल ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई, लेकिन वो फरार हो गया था। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि तरुण मैत्री गार्डन के पास देखा गया है। तुरंत पुलिस की टीम मैत्री गार्ड चौक के पास पहुंची और आरोपी को गिरफ्तार कर थाने लाई। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपने घर में आग लगाने की घटना को करना स्वीकार किया। तरुण को न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।

About jagatadmin

Check Also

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़।

शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़। दो फर्जी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *